हर्षाली मल्होत्रा ने सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की थी. उनके चेहरे की मासूमियत ने लाखों लोगों का दिल जीता था. 17 जुलाई को बजरंगी भाईजान को रिलीज हुए 5 साल हो गए हैं. फिल्म की मुन्नी यानी हर्षाली भी अब बड़ी हो चुकी हैं. वे 12 साल की हैं. जानते हैं बीते सालों में हर्षाली का लुक कितना बदल गया और आजकल वे कहां बिजी हैं?
हर्षाली मल्होत्रा के लुक्स में पिछले 5 सालों में काफी बदलाव आया है. क्यूट और मासूम ही दिखने वाली हर्षाली अब स्मार्ट हो गई हैं.
हर्षाली के फीचर्स पहले से शार्प हो गए हैं. वे पहले से यंग और मैच्योर नजर आती हैं. हर्षाली स्टाइलिश भी हो गई हैं.
हर्षाली मल्होत्रा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनका पूरा फोकस अपनी स्टडी पर है. बजरंगी भाईजान की रिलीज के बाद उन्होंने एक और फिल्म में काम किया था. जिसका नाम नास्तिक था.
फिल्म की शूटिंग 2017 में शुरू हो गई थी. लेकिन ये मूवी आज तक रिलीज नहीं हो पाई है. इसमें अर्जुन रामपाल और मीरा चोपड़ा लीड रोल में हैं.
बजरंगी भाईजान से पहले हर्षाली ने टीवी शोज में काम किया था. कुबूल है सीरियल में उन्होंने जोया फारुखी के बचपन का रोल किया था. इसके अलावा हर्षाली लौट आओ तृषा, सावधान इंडिया में भी नजर आईं.
2017 में शो सबसे बड़ा कलाकार में हर्षाली मल्होत्रा ने स्पेशल अपीयरेंस दिया था. इस शो के बाद से हर्षाली को ग्लैमर वर्ल्ड में नहीं देखा गया है.
फिल्मों, शोज के अलावा हर्षाली ने कई एड फिल्मों में भी काम किया है. उनके फैंस को इंतजार है कि कब हर्षाली एक बार फिर स्क्रीन पर कमबैक करेंगी.
हर्षाली मल्होत्रा इंस्टा पर अपने फोटोज और वीडियोज फैंस संग साझा करती रहती हैं. वे टिक टॉक पर एक्टिव थीं. वे अपनी मां संग मस्ती भरे वीडियो, ट्रैवलिंग फोटोज शेयर करती हैं.