हाल ही में आयोजित 'बजरंगी भाईजान' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान सलमान खान ने दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं
छोड़ी. सलमान खान ने सिंगर मीका सिंह के संग सुर से सुर मिलाकर वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया.
सलमान खान ने इस दौरान 'बजरंगी भाईजान' का गाना आज की पार्टी मेरी तरफ से गाया.
'बजरंगी भाईजान' के प्रमोशन के दौरान सलमान संग करीना कपूर भी मौजूद थी. फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में सलमान करीना संग
रोमांस करते नजर आएंगे.
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के डायरेक्टर कबीर खान संग फोटो पोज देते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी.
मीडिया के साथ बात करते हुए सलमान खान ने कहा कि फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के जरिए उनकी पहले रिलीज हुई फिल्म का
रिकॉर्ड तोड़ने की योजना हैं.
इस फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे अदनान सामी ने फिल्म का गाना 'भर दो झोली' भी गाया. फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के
इस गाने को अदनान सामी ने ही गाया है.
दिल्ली में फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के प्रमोशन के दौरान डायरेक्टर कबीर खान, सलमान खान , करीना कपूर, मीका सिंह और
अदनान सामी.
इस इवेंट के दौरान करीना कपूर पेंसिल स्कर्ट और लाल रंग के टॉप में बेहद खूबसूरत नजर आईं.