टीवी सीरियल 'बालिका वधू' फेम जग्या यानी शशांक व्यास अपनी शादी के लिए चर्चाओं में हैं. दरअसल शंशाक अरेंज मैरिज करना चाहते हैं.
शशांक के पापा उनके लिए लगातार लड़की देख रहे हैं. इसी कड़ी में हाल ही में शशांक अपनी शादी के लिए लड़की देखने गए थे. लेकिन लड़की ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया.
इससे पहले भी शंशाक को कई लड़कियां रिजेक्ट कर चुकी हैं.शंशाक ने खुद इस बात को स्वीकार किया.
शंशाक के मुताबिक जब मैं लड़की से मिला तो उसने कहा कि आप जो चाहे वो पूछ सकते हैं. ऐसे में मैंने उसे बताया कि मैं हर दिन 13 से 14 घंटे काम करता हूं.
यही नहीं एक वक्त ऐसा भी आता है जब मेरे पास कोई काम नहीं होता है. इसके चलते मुझे कई बार घर में भी बैठना पड़ता है.
इसके अलावा हम टीवी एक्टर्स को फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स, अफेयर्स की अफवाहें, हिट्स, फ्लॉप और टीवी इंडस्ट्री की कई सारी प्रॉब्लम्स को फेस करना पड़ता है.'
जब लड़की को मैंने अपनी लाइफ की सारी बातें बता दी तो उसने मुझे रिजेक्ट कर दिया. हालांकि मैं सोचता था कि कभी अपनी इंडस्ट्री के पर्सन से शादी नहीं करूंगा.
लेकिन इस फर्स्ट हैंड एक्सपीरियंस ने मेरी सारी सोच बदल दी. अब मुझे लगता है कि एक एक्टर ही दूसरे एक्टर को समझ सकता है.
शंशाक के मुताबिक मैं जल्दी शादी करने के मूड में नहीं हूं. लेकिन घरवाले रिश्तेदारों से मिलकर शादी की बात करते रहते हैं.
आपको बता दें कि शंशाक इन दिनों टीवी सीरियल 'जाना ना दिल से दूर' में नजर आ रहे हैं. इस सीरियल में वह रवीश वशिष्ठ का रोल निभा रहे हैं.