वीजे बानी 'बिग बॉस 10' की रनर अप रहने के बाद अब फिर से टीवी पर नजर आने वाली हैं.
बानी बिग बॉस के बाद किसी शो में नजर नहीं आई हैं. अब वो एक ऐतिहासिक सीरियल में दिखाई देंगी.
इस शो में बानी क्वीन olympias, द ग्रेट अलेक्जेंडर की मां के किरदार में नजर आएंगी.
इस शो का नाम पोरस है और इसके निर्देशक सिध्दार्थ कुमार तिवारी हैं.
कुछ समय पहले बानी ने एक फोटोशूट करवाया है. अपनी इमेज की तरह बानी इस फोटोशूट में बेहद स्ट्रॉन्ग एंड बोल्ड दिखाई दे रही हैं.