scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

विवादों के बीच TRP के सरताज बने कॉमेडी किंग कपिल...

विवादों के बीच TRP के सरताज बने कॉमेडी किंग कपिल...
  • 1/7

Barc की ओर से जारी इस साल के 11वें हफ्ते की टीवी TRP रेटिंग आ गई है. जहां एक ओर दर्शकों के बीच अभी भी 'नागिन' के सीजन 2 का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है तो दूसरी ओर विवादों से घि‍रे कपिल शर्मा को शो अरबन लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. इस वीक टीवी शो के बीच क्या-क्या उलट फेर हुए जानने के लिए देखें ये लिस्ट.

आइए देखें, इस बार टॉप-5 में कौन-से शो रहे है...

विवादों के बीच TRP के सरताज बने कॉमेडी किंग कपिल...
  • 2/7
5. साथ नि‍भाना साथ‍िया
सास-बहू के ड्रामे वाला ये शो लगातार इस लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है. इस हफ्ते इस शो को नंबर पांच पर जगह मिली है. 
विवादों के बीच TRP के सरताज बने कॉमेडी किंग कपिल...
  • 3/7
4. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
पिछले कई सालों से लोगों को गुदगुदा रहा ये शो इस लिस्ट में नंबर चार पर बनी जगह बनाने में कामयाब रहा.
Advertisement
विवादों के बीच TRP के सरताज बने कॉमेडी किंग कपिल...
  • 4/7
3. ये रिश्ता क्या कहलाता है
स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा है ये फैमिली ड्रामा शो लीप के साथ आगे बढ़ चुका है और शायद यही वजह वजह इसे टीआरपी लिस्ट में भी वापस ले अाई है.
विवादों के बीच TRP के सरताज बने कॉमेडी किंग कपिल...
  • 5/7
2. लौट आया कुमकुम भाग्य
जीटीवी पर आने वाले इस शो ने भी लगातार इस लिस्ट में अपनी जगह को मजबूती से बनाए रखा है. कुछ दिनों पहले यह शो इस लिस्ट से गायब हो गया था जो अब एक बार फिर नंबर दो की पोजिशन पर पहुंच गया है.
विवादों के बीच TRP के सरताज बने कॉमेडी किंग कपिल...
  • 6/7
1. टॉप की रानी नागि‍न
यह शो लगातार नंबर 1 पर बना हुआ है और इस बार भी ओवरऑल रेटिंग में पहली पायदान पर है. शहरी और ग्रामीण दोनों ही दर्शकों के बीच 'नागिन' की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है. देखना दिलचस्प होगा कि यह शो आने वाले दिनों में अपनी पोजिशन पर रह पाता है या नहीं?
विवादों के बीच TRP के सरताज बने कॉमेडी किंग कपिल...
  • 7/7
इसी बीच विवादों में घि‍रे कपिल शर्मा का शो भी ग्रामीण दर्शकों में अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. सुनील ग्रोवर के साथ हुए झगड़े के बाद कपिल खबरों में बने हुए हैं और दर्शकों के बीच भी उनकी छवि को लेकर बहस छिड़ गई है. अब देखना ये है कि कपिल इस लिस्ट में बने रहने के लिए क्या करते हैं...
Advertisement
Advertisement