Barc की ओर से जारी साल के 15वें हफ्ते की टीवी TRP रेटिंग आ गई है. TRP रेटिंग में इस हफ्ते एक खास बदलाव नजर आया है. जहां एक ओर अभी भी 'नागिन' के सीजन 2 का जादू सिर
चढ़कर बोल रहा है तो दूसरी ओर सिंगिग रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैम्पस' ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. इस हफ्ते नागिन के जादू पर बच्चों का जलवा भारी पड़ता नजर आ रहा है.
देखें इस बार टॉप-5 में कौन-से शो रहे हैं.
5. 'नागिन 2' का जलवा बरकरार
कलर्स पर प्रसारित होने वाले इस शो का रिपीट टेलीकास्ट रिश्ते चैनल पर किया जाता है. 'नागिन 2' के रिपीट टेलीकास्ट ने टीआरपी की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर कब्जा जमाया है.
4. सारेगामापा लिटिल चैम्पस
सिंगिग रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैम्पस' के इस सीजन को लोग पसंद कर रहे हैं और इन छोटे बच्चों के टैलेंट ने लिसट में चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई.
3. बना हुआ 'ये रिश्ता...'
स्टार प्लस के पसंदीदा शो 'ये रिश्ता...' की कहानी में आए बदलाव के बाद से इस शो ने इस लिस्ट में फिर से वापसी की है और तीसरी पोजिशन में इसने कब्जा किया है.
2. बना हुआ है 'कुमकुम भाग्य'
TRP की रेस में नागिन के बाद सबसे ज्यादा हिट कुमकुम का भाग्य रहा है. पिछले कई हफ्तों से इस लिस्ट में इस शो ने नंबर दो पर अपनी जगह मजबूती से बनाई हुई है.
1. 'नागिन' के जहर का असर
साल 2016 के अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में शुरू हुआ ये सीरियल अपने पहले सीजन
की तरह एक बार फिर से रेटिंग लिस्ट पर लगातार राज कर रहा है. खबरें आ रही हैं कि जल्द ही इस सीजन को खत्म करके सीजन 3 लाने की तैयारी है.