scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

‘बर्फी’ के ट्रेलर लॉंच पर रणबीर,प्रियंका और एलेना

‘बर्फी’ के ट्रेलर लॉंच पर रणबीर,प्रियंका और एलेना
  • 1/12
फिल्म 'बर्फी' का पहला प्रोमो जारी हो गया है. इस मौके पर फिल्म के कलाकार प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर और एलेना डीक्रूज मौजूद थे.
‘बर्फी’ के ट्रेलर लॉंच पर रणबीर,प्रियंका और एलेना
  • 2/12
अनुराग बसु द्वारा निर्देशत यह रोमांटिक कॉमेडी मर्फी (रणबीर कपूर) नामक एक लड़के पर केंद्रित है जिसे सभी लोग बर्फी कहकर बुलाते हैं.
‘बर्फी’ के ट्रेलर लॉंच पर रणबीर,प्रियंका और एलेना
  • 3/12
‘बर्फी’ रणबीर कपूर और एलेना डी क्रूज तथा झिलमिल (प्रियंका चोपड़ा) के साथ उसकी दोस्ती की कहानी बताती है.

Advertisement
‘बर्फी’ के ट्रेलर लॉंच पर रणबीर,प्रियंका और एलेना
  • 4/12
रणबीर कपूर ने कहा कि इस फिल्म को विकलांगता के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिये. यह एक संयोग ही है कि इस फिल्म का एक किरदार गूंगा बहरा और दूसरा आत्मलीन है. यह एक प्रेम कहानी है.
‘बर्फी’ के ट्रेलर लॉंच पर रणबीर,प्रियंका और एलेना
  • 5/12
निर्देशक अनुराग बासु का कहना है कि रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म ‘बर्फी’ मूक फिल्म नहीं है जैसा कि इसका पहला ट्रेलर देखने से पता चलता है.
‘बर्फी’ के ट्रेलर लॉंच पर रणबीर,प्रियंका और एलेना
  • 6/12
बर्फी में अपने ‘चरित्र’ को निभाने में 29 वर्षीय रणबीर को हालांकि कोई कठिनाई नहीं हुई क्योंकि उन्होंने निर्देशक अनुराग बासु के निर्देशों का पालन किया.
‘बर्फी’ के ट्रेलर लॉंच पर रणबीर,प्रियंका और एलेना
  • 7/12
रणबीर कपूर ने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह एक प्रेरणा थी, हमने नकल या इसे दोहराने की कोशिश नहीं की. इसके साथ ही मैं राज कपूर का पोता भी हूं, इसलिए थोड़ी बहुत प्रेरणा स्वत: ही मुझमें वहां से भी आ गई.’
‘बर्फी’ के ट्रेलर लॉंच पर रणबीर,प्रियंका और एलेना
  • 8/12
फिल्म ‘बर्फी’ रणबीर कपूर और एलेना डी क्रूज तथा झिलमिल (प्रियंका चोपड़ा) के साथ उसकी दोस्ती की कहानी बताती है.
‘बर्फी’ के ट्रेलर लॉंच पर रणबीर,प्रियंका और एलेना
  • 9/12
रणबीर ने कहा, ‘जब अनुराग बासु ने मुझे कहानी सुनाई तो मुझे लगा कि मुझे चरित्र निभाने के लिए काफी काम करना होगा और भाषा संकेतक सीखने होंगे. लेकिन वह बहुत स्पष्ट थे, वह ऐसा कलाकार नहीं चाहते थे जो अपनी अभिनय क्षमता या अभिनय विधि दिखाए, वह ऐसा अभिनय चाहते थे जो हर किसी की समझ में आ जाए.’
Advertisement
‘बर्फी’ के ट्रेलर लॉंच पर रणबीर,प्रियंका और एलेना
  • 10/12
फिल्म ‘बर्फी’ में खुशमिजाज बहरे गूंगे के रूप में दिखने जा रहे अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि उन्होंने इस भूमिका को सही ढंग से निभाने के लिए मशहूर हास्य कलाकार चार्ली चैपलिन और मिस्टर बीन से प्रेरणा ली.
‘बर्फी’ के ट्रेलर लॉंच पर रणबीर,प्रियंका और एलेना
  • 11/12
प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ‘मैंने दिल से काम किया, धन के लिए नहीं. हालांकि मैंने सोचा था कि झिलमिल की भूमिका कठिन होगी, लेकिन अनुराग सर ने ऐसा माहौल तैयार किया. मैंने सिर्फ उनके निर्देशों का पालन किया. यह बहुत ही विशेष चरित्र है और मुझे उम्मीद है कि आप इसे पसंद करेंगे.’
‘बर्फी’ के ट्रेलर लॉंच पर रणबीर,प्रियंका और एलेना
  • 12/12
फिल्म 14 सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म के निर्देशक हैं अनुराग बसु. और इसके निर्माता हैं सिद्धार्थ रॉय कपूर.
Advertisement
Advertisement