scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

भाई की शादी में इस एक्टर के पीछे पड़ गए थे फैन्स, फिल्मों में हुआ BOLD

भाई की शादी में इस एक्टर के पीछे पड़ गए थे फैन्स, फिल्मों में हुआ BOLD
  • 1/6
बरुण सोबती का बर्थडे 21 अगस्त को होता है. यह एक्टर इस प्यार को क्या नाम दूं सीरीज से अपनी पहचान बना चुका है.
भाई की शादी में इस एक्टर के पीछे पड़ गए थे फैन्स, फिल्मों में हुआ BOLD
  • 2/6
बरुण ने अपना करियर करीबी दोस्त और एक्टर करण वाही के जोर देने पर शुरू किया था. दिल मिल गए में कैमियो के बाद मिली पॉपुलैरिटी से बरुण के हाथ इस प्यार को क्या नाम दूं शो लगा.
भाई की शादी में इस एक्टर के पीछे पड़ गए थे फैन्स, फिल्मों में हुआ BOLD
  • 3/6
बरुण सोबती को इस शो के बाद फिल्में मिलीं तो वह इस प्यार को क्या नाम दूं को बाय बोल गए. लेकिन ये बात दर्शक आसानी से पचा नहीं पाए. बरुण के फैन्स Sobtians- जैसा कि वे खुद को कहते हैं- ने उनको रोकने के लिए याचिका तक दायर कर दी.
Advertisement
भाई की शादी में इस एक्टर के पीछे पड़ गए थे फैन्स, फिल्मों में हुआ BOLD
  • 4/6
हालांकि बॉलीवुड में बरुण को अपेक्षि‍त सफलता नहीं मिली और इसके बाद उन्होंने वेब सीरीज का रुख किया. टीवी का रोमांटिक हीरो जो इन दिनों इस प्यार को क्या नाम दूं-3 में दिख रहा है, वेब सीरीज में बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आया.
भाई की शादी में इस एक्टर के पीछे पड़ गए थे फैन्स, फिल्मों में हुआ BOLD
  • 5/6
बता दें कि बरुण को अपनी पॉपुलैरिटी का काफी समय तक अंदाजा नहीं था. लेकिन अपने एक भाई की शादी में मेहमानों ने उनको बुरी तरह घेर लिया और फोटो की जिद करने लगे. हालांकि यहां बरुण ने अपने फैन्स को निराश नहीं किया.
भाई की शादी में इस एक्टर के पीछे पड़ गए थे फैन्स, फिल्मों में हुआ BOLD
  • 6/6
बरुण सोबती ने अपनी बचपन की दोस्त पशमीन से शादी की है. ये शादी गुरुद्वारे के रिवाज के अनुसार हुई थी.
Pics: Instagram
Advertisement
Advertisement