बिग बॉस 13 में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के अलावा जिस एक जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है, वो है पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की जोड़ी. पारस और माहिरा बिग बॉस के इस सीजन की शुरुआत से ही साथ हैं. दोनों की दोस्ती, मस्ती और प्यार लोगों को देखने में खूब मजा आ रहा है. इतना ही नहीं दोनों की लड़ाईयां भी शो पर खूब देखने को मिलती है, जिनसे लोगों को और ज्यादा ड्रामा देखने को मिलता है.
सभी को पता है कि पारस छाबड़ा, बिग बॉस 13 में आने से पहले टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी के साथ रिश्ते में थे. लेकिन जब से पारस बिग बॉस में आए हैं हर लड़की से फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं. हालांकि अब काफी समय से पारस और माहिरा का रोमांस दर्शकों को देखने के लिए मिल रहा है.
ताजा खबरों की मानें तो पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा से प्यार का सिर्फ नाटक कर रहे हैं. बिग बॉस खबरी नाम के फैन पेज पर इस बात का दावा किया है. बिग बॉस खबरी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'पारस ने पुरी (आकांक्षा पुरी) को लेटर भेजा था कि क्योंकि शो पर लव एंगल अच्छा चलता है इसलिए वे माहिरा का इस्तेमाल कर रहे हैं."
आगे लिखा गया कि पारस, माहिरा का इस्तेमाल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें बहकाना और पागल बनाना आसान है. वे शहनाज की तरह नहीं हैं. शहनाज एक ताकतवर खिलाड़ी हैं, जो कभी भी पलट सकती हैं. माहिरा, पारस के लिए बिग बॉस में टिके रहने का 'प्यादा' है.
खबर ये भी है कि पारस ने अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी को ये लेटर तब भेजा था जब वे अपनी उंगली की सर्जरी के लिए बिग बॉस के घर से बाहर गए थे.
बता दें कि पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की कैमिस्ट्री और दोस्ती लोगों को पसन्द है. दोनों की नोक-झोक अक्सर शो पर देखी जाती है. ये दोनों एक साथ खेल रहे हैं और हमेशा एक दूसरे का साथ भी देते हैं.
अब माहिरा शर्मा को पसंद करने का पारस छाबड़ा सही में सिर्फ नाटक कर रहे हैं या फिर सही में इन दोनों के बीच कुछ है ये तो समय ही बताएगा.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम