फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड्स में बॉलीवुड की तमाम हसीनाओं ने अपने हुस्न के जलवे बिखेरे.
फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड्स में सोनम कपूर ने भी अपने हुस्न का जलवा बिखेरा. सोनम ने इसाबेल सांची का डिजाइन किया हुआ गाउन पहना हुआ था.
सुरवीन चावला ने गुलाबी ड्रेस में अपने हुस्न का जलवा बिखेरा.
तापसी पन्नू अपनी जुल्फें एक ओर की हुई थीं और उनकी जालीदार सुनहरी ड्रेस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
एक्ट्रेस श्रेया सरन ने रेड कार्पेट के लिए पारंरिक लुक चुना.
अमित अग्रवाल की ड्रेस में सारा जेन डायस बेहद खूबसूरत नजर आयीं.
हुमा कुरैशी हल्के गुलाबी रंग की ड्रेस में पहुंची रेड कार्पेट पर.
गौहर खान और उनकी ड्रेस की तरफ जिसने भी देखा वह देखता ही रह गया.