बॉलीवुड में बतौर सेक्स सिंबल अपनी पहचान दर्ज करवाने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी का आज जन्मदिन है. पिछले साल केन्या में
ड्रग तस्करी के मामले में इस एक्ट्रेस को गिरफ्तार भी किया गया था.
ममता कुलकर्णी का जन्म 20 अप्रैल 1972 को मुंबई में हुआ.
ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा तेलुगू, कन्नड़, बंगाली, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी अभिनय किया.
ममता कुलकर्णी साल 2002 में 'कभी तुम कभी हम' फिल्म में आखिरी बार अभिनय करती नजर आईं.
ममता कुलकर्णी 90 के दशक में स्टारडस्ट मैगजीन के कवर गर्ल शूट के लिए टॉपलेस हुईं. इस तस्वीर के चलते उस दौरान उनकी
काफी निंदा की गई और उन पर अश्लीलता परोसने के मद्देनजर मामला भी दर्ज हुआ.
ममता से जुड़े विवाद यहीं खत्म नहीं हुए. ममता द्वारा कोर्ट की सुनवाई के दौरान बुर्का पहनकर कोर्ट में आना भी काफी विवादों में
रहा. मुस्लिम समाज ने बुर्का का गलत तरीके से उपयोग किए जाने पर आपत्ित जताई जिसके चलते ममता ने अपनी सफाई में कहा
था कि उन्होंने यह बुर्का फोटोग्राफर्स से बचने के लिए पहना.
ममता का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा जिसके चलते डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने उनको अपनी फिल्म 'चाइना गेट' की स्टार
कास्ट से हटाने का फैसला भी किया. लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए क्योंकि उन्हें अंडरवर्ल्ड से ऐसा करने के लिए जान से मारने की
धमकी वाले कॉल्स आए. इसके बाद फिल्म के फ्लॉप होने के बाद ममता ने डायरेक्टर पर शूटिंग सेट पर उनका यौन शोषण का भी
आरोप लगाया.
ममता कुलकर्णी को पिछले साल केन्या में एयरपोर्ट पर उनके पति विक्की गोस्वामी के साथ ड्रग तस्करी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया.
इस मामले में ममता को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.