scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

TV की ये हसीनाएं मलेशिया में करेंगी हॉट फोटोशूट

TV की ये हसीनाएं मलेशिया में करेंगी हॉट फोटोशूट
  • 1/12
'टेली कलेंडर 2014' के लिए सब कुछ तैयार है. टेलीविजन के 12 खूबसूरत चेहरों को चुन लिया गया है और ये हसीनाएं मलेशिया पहुंच चुकी हैं. मलेशिया में फोटोशूट होगा और फिर तैयार होगा टेली कलेंडर 2014. तो दिल थाम के बैठिए और इंतजार कीजिए उस कलेंडर का. लेकिन उससे पहले हम आपको मिलवाने जा रहे हैं उन हसीनाओं से जो इन कलेंडर की शान बनेंगी.
सना खान:
सना खान 'कितनी मोहब्बत है' और 'इस प्यार को क्या नाम दूं' जैसे काफी लोकप्रिय सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. सना ने विज्ञापनों से करियर शुरू किया था.
TV की ये हसीनाएं मलेशिया में करेंगी हॉट फोटोशूट
  • 2/12
अदा खान:
अदा की गिनती टीवी के कई खूबसूरत चेहरों में होती हैं और उन्होंने 'अमृत मंथन' के साथ दर्शकों को अपनी ओर खींचने का काम किया.
TV की ये हसीनाएं मलेशिया में करेंगी हॉट फोटोशूट
  • 3/12
आशा नेगी
आशा ने 'बड़े अच्छे लगते हैं' की अपेक्षा के किरदार के साथ टीवी पर अपनी पहचान बनाई. इन दिनों वे पवित्र रिश्ता में पूर्वी के किरदार में हिट हो रही हैं.

Advertisement
TV की ये हसीनाएं मलेशिया में करेंगी हॉट फोटोशूट
  • 4/12
बरखा बिष्ट:
बरखा बिष्ट 'कॉमेडी सर्कस के अजूबे' की होस्ट भी हैं और उन्होंने अपने टीवी आर्टिस्ट इंद्रनील सेनगुप्ता से शादी की है. बरखा फिल्म 'राम-लीला गोलियों की रासलीला' में भी नजर आ चुकी हैं.
TV की ये हसीनाएं मलेशिया में करेंगी हॉट फोटोशूट
  • 5/12
दिव्यंका त्रिपाठी:
दिव्यंका ने 'बनू मैं तेरी दुल्हन' सीरियल की विद्या के साथ घर-घर में अपनी जगह बना ली. उन्होंने 'लाला हरदौल नाम' से एक फिल्म भी की है, जिसमें उन्होंने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था.
TV की ये हसीनाएं मलेशिया में करेंगी हॉट फोटोशूट
  • 6/12
क्रिस्टल डी’सूजा:
'एक हजारों में मेरी बहना है' के साथ उन्होंने पहचान बनाई और अब उनकी जल्द ही एक नई पहचान सीरियल आने वाला है.

TV की ये हसीनाएं मलेशिया में करेंगी हॉट फोटोशूट
  • 7/12
पूजा गौर:
पूजा ने 2008 में 'कितनी मुहब्बत है' से टीवी पर पारी शुरू की थी. पूजा गौर लगभग आठ सीरियल्स में अभिनय कर चुकी हैं और टीवी का एक बड़ा नाम हैं.
TV की ये हसीनाएं मलेशिया में करेंगी हॉट फोटोशूट
  • 8/12
रति पांडे
'हर घर कुछ कहता है' की प्रार्थना ठकराल के साथ उन्होंने पहचान बनाई और 'हिटलर दीदी' से तो रति टीवी पर छा ही गईं.
TV की ये हसीनाएं मलेशिया में करेंगी हॉट फोटोशूट
  • 9/12
रुचा हसबनिस:
रुचा ने मराठी सीरियल के साथ अपना करियर टीवी पर शुरू किया था, लेकिन उन्होंने 'साथ निभाना साथिया' से टीवी पर अपनी
पहचान कायम कर ली.
Advertisement
TV की ये हसीनाएं मलेशिया में करेंगी हॉट फोटोशूट
  • 10/12
सारा खान:
'बिग बॉस-4' में सारा नजर आई थीं और उसमें उन्होंने खूब जमकर ड्रामा भी किया था. वे 'सपना बाबुल का' और 'जुनून' से घर-घर तक पहुंची हैं.
TV की ये हसीनाएं मलेशिया में करेंगी हॉट फोटोशूट
  • 11/12
सुकीर्ति कांडपाल:
सुकीर्ति ने हॉरर शो के साथ टेवीविजन पर दस्तक दी. 'दिल मिल गए' से उन्होंने दर्शकों को अपना दीवाना बना डाला. 'कैसा यह इश्क है... अजब सा रिस्क है' भी इनका हिट सीरियल है.
TV की ये हसीनाएं मलेशिया में करेंगी हॉट फोटोशूट
  • 12/12
टीना दत्ता:
बंगाली फिल्म 'चोखेर बाली' में ऐश्वर्या राय के साथ आई थीं, उस समय टीना 16 साल की थी. वे 'परिणीता' में भी थीं. टीवी सीरियल्स में उन्होंने 'उतरन' की मीठा से टीवी पर अपना सिक्का जमाया.
Advertisement
Advertisement