scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

तब साथ-साथ, अब आमने-सामने हैं प्रीति जिंटा व नेस वाडिया

तब साथ-साथ, अब आमने-सामने हैं प्रीति जिंटा व नेस वाडिया
  • 1/9
जिंदगी की रपटीली राहों पर रिश्‍ते कई बार अजीब मोड़ ले लेते हैं. कभी नेस वाडिया प्रीति जिंटा के करीबी दोस्‍त हुआ करते थे, लेकिन अब बात केस-मुकदमे तक आ पहुंची है.
तब साथ-साथ, अब आमने-सामने हैं प्रीति जिंटा व नेस वाडिया
  • 2/9
प्रीति जिंटा ने अपने पुराने ब्वॉयफ्रेंड नेस वाडिया के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है. प्रीति की शिकायत के मुताबिक, घटना 30 मई 2014 की है. वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल मैच के दौरान नेस वाडिया ने उनके साथ छेड़छाड़ और गाली-गलौज की.
तब साथ-साथ, अब आमने-सामने हैं प्रीति जिंटा व नेस वाडिया
  • 3/9
'अफेयर' का ब्रेकअप होने के बाद अब कारोबारी रिश्ता भी खत्म होने की तरफ बढ़ता दिख रहा है.
Advertisement
तब साथ-साथ, अब आमने-सामने हैं प्रीति जिंटा व नेस वाडिया
  • 4/9
प्रीति की लव लाइफ में कई लोगों के नाम जुड़े. 2008 में प्रीति की जिंदगी में नेस वाडिया का नाम जुड़ा. नेस वाडिया से प्रीति ने अपने रिश्ते को बेबाकी से कबूल किया. नेस और प्रीति की जोड़ी का नाम लंबे समय तक पेज थ्री की सुर्खियों में रहा.
तब साथ-साथ, अब आमने-सामने हैं प्रीति जिंटा व नेस वाडिया
  • 5/9
हिमाचल की वादियों से मायानगरी की चकाचौंध में पहुंची 'डिंपल गर्ल' ने शुरुआती फिल्मों से ही बॉलीवुड में अपनी पहचान कायम कर ली. प्रीति जिंटा ने मॉडलिंग का करियर लिरिल सोप के विज्ञापन से शुरू किया और उसके बाद रुपहले पर्दे पर एंट्री मारी.
तब साथ-साथ, अब आमने-सामने हैं प्रीति जिंटा व नेस वाडिया
  • 6/9
नेस वाडिया और प्रीति जिंटा का रिश्ता पहले लंबे समय तक चला. नेस वाडिया नुस्‍ली और मॉरीन वाडिया के बेटे हैं और वाडिया ग्रुप में बांबे बर्मा ट्रेडिंग कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इससे पहले नेस बांबे डाइंग के मैनेजिंग डायरेक्टर रहे हैं. मुंबई के इस बड़े कारोबारी खानदान से जुड़े वाडिया कारोबार जगत सहित फैशन जगत के भी जाने-माने नाम हैं.
तब साथ-साथ, अब आमने-सामने हैं प्रीति जिंटा व नेस वाडिया
  • 7/9
प्रीति जिंटा ने फिल्‍मी करियर के चमकदार दौर में शाहरुख जैसे नामचीन कलाकारों के साथ भी काम किया.
तब साथ-साथ, अब आमने-सामने हैं प्रीति जिंटा व नेस वाडिया
  • 8/9
प्रीति अपने बेबाक, बेलौस और साहसी अंदाज के लिए जानी जाती हैं.
तब साथ-साथ, अब आमने-सामने हैं प्रीति जिंटा व नेस वाडिया
  • 9/9
प्रीति जिंटा का अंदाज स्टारडम से जुदा और असलियत के ज्यादा करीब है. आईपीएल का मैदान हो या फिल्मी दुनिया प्रीति जिंटा स्टारडम से ज्यादा अपने असल किरदार को तवज्जो देती हैं. शायद यही वजह है कि उन्‍होंने दूसरी चीजों की परवाह न करते हुए नेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement