बॉलीवुड अदाकाराओं की दमकती त्वचा का राज हर कोई जानना चाहता है. उनकी तरह हर लड़की दिखने की
कोशिश करती है. कई यंगस्टर्स की रोल मॉडल इन अदाकाराओं की ब्यूटी सीक्रेट के बारे में आइए
जानतें हैं तस्वीरों में:
दीपिका पादुकोण की दमकती त्वचा का राज है दिन की शुरुआत गुनगुने पानी से करना. दीपिका खूबसूरत त्वचा के लिए
दिन में एक बार अपनी स्किन को क्लेनजिंग और मॉश्चराइज करती हैं.
फल, सब्जियां और हेल्दी डाइट यही है प्रियंका की ग्लोइंग स्किन का राज. प्रियंका की दमकती त्वचा का राज है दिन में करीब 10
गिलास पानी.
अपने रूटीन में पपीता और संतरा जैसे फ्रूट्स को खाने वाली जैकलीन की ग्लोइंग त्वचा का राज है दही और शेहद. जैकलीन दही
और शेयद के मिश्रण को अपने चेहरे पर अप्लाई करती हैं.
शिल्पा शेट्टी अपनी खूबसरती का राज पॉजिटिव सोच बताती हैं. इसके अलावा उनका कहना है कि वह अपने चेहरे पर कम से कम
प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. अपने चेहरे को साफ करने के लिए वह खुद का बनाया गया ऑयल मिक्चर इस्तेमाल करती हैं. जिसमें
जॉनसन बेबी ऑयल, ऑलिव ऑयल और नारियल तेल का मिश्रण शामिल है.
सुबह की शुरुआत गुनगुने पानी में शहद और नींबू के रस के साथ करने वाली सोनम कपूर अपनी खान पान का बेहद ख्याल रखती
हैं. इसके अलावा बाहर जाने से पहले सोनम करीब 20 मिनट पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं.
सोनाली अपने चेहरे पर ना ही ज्यादा मेकअप का इस्तेमाल करती हैं और ना ही कॉसमैटिक का, उनका मानना है कि जो आप खाते हैं
वह आपकी स्किन पर नजर आता है. इसलिए सोनाली हर रोज मुट्ठी भर अखरोट जरूर खाती हैं और हेल्दी फूड का ही सेवन करती हैं.
खूबसूरत अनुष्का शर्मा अपने रूटीन में स्क्रबिंग और क्लेनजिंग करना नहीं भूलती. इसके अलावा वह दिन में दो बार मेडिटेशन भी करती
हैं. हेल्दी खाने का भी वह खास ध्यान रखती हैं, उनके खाने में सही मात्रा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और खूब सारा पानी शामिल है.
कम मेकअप और खूब सारा पानी यही है नेहा धुपिया की चमकती त्वचा का राज.
खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए दीया एक्सरसाइज करती हैं. ड्राई और ऑयली दोनों तरह की स्किन होने के कारण वह दिन में
दो बार अपनी स्किन पर वॉटर बेस्ड मॉश्चराइजर अप्लाई करती हैं.