एंटरटेनमेंट की दुनिया में कुछ है जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहता है
तो वो है क्रिकेटर्स और बॉलीवुड अफेयर की कहानी. विराट और अनुष्का की लव
स्टोरी को अब एक नया नाम मिल चुका है. शादी के बंधन में बंधी विराट और
अनुष्का की जोड़ी की जारी तस्वीरों से नजरें हटा पाना वाकई मुश्किल है.
विराट ऐसे पहले एक्टर नहीं है जो किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के प्यार में कायल हुए. इससे पहले भी ऐसे कई किक्रेटर्स हैं जो बॉलीवुड अदाकाराओं को दिल दे बैठे थे. आइए नजर डालें इन क्रिकेटर्स और उनकी बॉलीवुड पार्टनर से.
विराट अनुष्का की शादी से पहले जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घटके की शादी ने खूब सुर्खियां बंटोरी.
एक्ट्रेस सागरिका और जहीर खान तकरीबन डेढ़ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे
थे, जिसके बाद यह हॉट कपल इसी साल 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गया.
पिछले साल ही 29 नवंबर को टीम इंडिया के स्टाइलिस्ट बल्लेबाज युवराज सिंह
ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और अपनी गर्लफ्रेंड हेजल कीच से शादी की थी.
ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह 29 अक्टूबर 2015 को अभिनेत्री गीता बसरा के साथ विवाह बंधन में बंध गए थे.
संगीता बिजलानी और मोहम्मद अजहरुद्दीन 1994 में एक विज्ञापन की शूटिंग के
दौरान संगीता और अजहर की मुलाकात हुई और वो मुलाकात प्यार में बदल गई.
दोनों ने बाद में शादी कर ली. फिलहाल दोनों की राहें अलग हो चुकी हैं.
रीना रॉय और मोहसिन खानअपने करियर के सुनहरे दौर में बॉलीवुड अभिनेत्री
रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से 1983 में निकाह कर लिया.
आनन-फानन में हुई ये शादी लंबा समय नहीं खींच पाई और दोनों के बीच तलाक हो
गया.
कुछ ऐसे भी क्रिकेसर्ट रहे जिनका बॉलीवुड अदाकारा से अफेयर तो रहा लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पाई. इस किस्से में सबसे टॉप पर नाम आता है विवियन रिचर्ड्स और एक्ट्रेस नीना गुप्ता का. इन दोनों को एक बेटी भी हुई जिसका नाम मसाबा गुप्ता है और वह जानी मानी बॉलीवुड डिजाइनर है.
मंसूर अली खान और शर्मिला टैगोर अपने दौर की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक
शर्मिला टैगोर और क्रिकेटर नवाब पटौदी, एक दोस्त की पार्टी में एक-दूसरे को
दिल दे बैठे. चार साल के प्यार को दोनों ने शादी में बदल दिाया. पटौदी और
शर्मिला टैगोर की पहली बार मुलाकात 1965 में हुई.
इसके अलावा पाकिस्तानी क्रिकेटर्स इमरान खान अपने जमाने की ग्लैमरस अदाकारा रही जीनत अमान की खूबसूरती के कायल हो गए थे. इस जोड़ी के अफेयर की खूब चर्चा रही लेकिन दोनों अपने रिश्ते को शादी का नाम नहीं दे पाए