scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इंटरनेशनल ब्रांड GUESS का चेहरा बनीं प्रियंका चोपड़ा

इंटरनेशनल ब्रांड GUESS का चेहरा बनीं प्रियंका चोपड़ा
  • 1/10
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को अंतर्राष्ट्रीय फैशन ब्रांड 'गेस' के नए चेहरे के रूप में प्रस्तुत किया गया है.
इंटरनेशनल ब्रांड GUESS का चेहरा बनीं प्रियंका चोपड़ा
  • 2/10
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की ऐसी पहली एक्ट्रेस हैं, जिसे 'गेस' ने अपना चेहरा बनाया है.
इंटरनेशनल ब्रांड GUESS का चेहरा बनीं प्रियंका चोपड़ा
  • 3/10
खुद प्रियंका चोपड़ा भी मानती हैं कि गेस के लिए चेहरा बनना अपने आप में बड़ी डील है.
Advertisement
इंटरनेशनल ब्रांड GUESS का चेहरा बनीं प्रियंका चोपड़ा
  • 4/10
आने वाले दिनों में प्रियंका चोपड़ा इसी ब्रांड के विज्ञापनों में नजर आएंगी. शुक्रवार को एक गेस स्टोर में प्रियंका चोपड़ा नजर आईं.
इंटरनेशनल ब्रांड GUESS का चेहरा बनीं प्रियंका चोपड़ा
  • 5/10
प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि इस ब्रांड के लिए अब तक बेहद खूबसूरत चेहरों को कैंपेनिंग करते देखा है. इन चेहरों में शामिल होना बड़ी बात है.
इंटरनेशनल ब्रांड GUESS का चेहरा बनीं प्रियंका चोपड़ा
  • 6/10
प्रियंका को इसकी कैंपेनिंग के लिए इंटरनेशनल सिंगर ब्रायन एडम्स ने शॉट किया. इस पर प्रियंका ने बताया जब उन्हें ब्रायन एडम्स का नाम बताया गया तो उन्होंने सोचा कि इसी नाम को ये कोई और शख्स होगा.
इंटरनेशनल ब्रांड GUESS का चेहरा बनीं प्रियंका चोपड़ा
  • 7/10
इस इवेंट पर प्रियंका चोपड़ा से एक सवाल पूछा गया कि उन्हें किस तरह का हमसफर चाहिए, तो उन्होंने कहा कि वह एक सफल इंसान होना चाहिए.
इंटरनेशनल ब्रांड GUESS का चेहरा बनीं प्रियंका चोपड़ा
  • 8/10
हमसफर को लेकर प्रियंका ने कहा, 'मेरी सूची बहुत लंबी है और बहुत ऊंचे मापदंड हैं. मेरा जीवनसाथी एक सज्जन पुरुष होना चाहिए. उसे बुद्धिमान होना चाहिए, थोड़ा मजाकिया होना चाहिए, जिसका मैं सम्मान करूं. वह मौज-मस्ती पसंद हो, खूबसूरत हो, मेरे जैसा हो.'
इंटरनेशनल ब्रांड GUESS का चेहरा बनीं प्रियंका चोपड़ा
  • 9/10
प्रियंका ने कहा कि उनके लिए यह मायने नहीं रखता कि वह एक्टर है या नहीं. उन्होंने कहा, 'वह एक सफल इंसान होना चाहिए. यह मायने नहीं रखता कि वह अभिनेता है या नहीं. मैं ऐसे इंसान की इज्जत नहीं कर सकती जो अपनी जिंदगी में सफल नहीं है.'
Advertisement
इंटरनेशनल ब्रांड GUESS का चेहरा बनीं प्रियंका चोपड़ा
  • 10/10
31 वर्षीय प्रियंका चोपड़ा जल्द ही यशराज फिल्म्स की अगली फिल्म 'गुंडे' में नजर आएंगी.
Advertisement
Advertisement