दिल्ली के तिलक नगर में एक गरीब चायवाले को अपने पोते की पढ़ाई की लिए पैसों की जरूरत है. सिंगर मीका ने उनके छोटे से टी-स्टाल पर जाकर अपने स्टाइल में चाय बनायी और बेची, उन्होंने चाय बेचकर अच्छी खासी कमाई करके चायवाले को दी.
दिल्ली के एक विकलांग हज्जाम कुरबान अली की मदद करने के लिए बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान ने उनकी दुकान पर पहुंचकर लोगों की हजामत बनाई. सलमान से हजामत बनाने के लिए वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्हें हजामत बनाते हुए देखने के लिए भी लोगों का हुजूम वहां जमा हो गया.
भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे हरभजन सिंह ने स्कूटर पर सवार होकर घर-घर जाकर बिस्किट व बच्चों के खाने का अन्य सामान बेचा. बता दें कि कभी भारतीय टीम के मैच विनर रहे हरभजन सिंह के पास करीब 1 करोड़ रुपये की हमर गाड़ी है.
मुंबई का गेटवे ऑफ इंडिया टूरिस्टों के बीच खासा मशहूर है और वे यहां आकर फोटो खिंचवाना पसंद करते हैं. निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने यहां एक फोटोग्राफर बनकर कई लोगों की तस्वीरें खीचीं. हालांकि करण हाई-एंड कैमरा हैंडल करने में एक्सपर्ट हैं लेकिन उन्होंने टूरिस्ट के पीछे दौड़कर उन्हें फोटो खिंचवाने के लिए मनाने का मजा चखा.
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ वरुण धवन ने जींस, सफेद कुर्ता और गमछा पहनकर मुंबई के क्राउफोर्ड मार्केट के कई ऑफिसों में लंच बॉक्स पहुंचाकर डब्बा वाले का काम किया.
एक्टर रोनित रॉय ने लखनऊ के भीड़भाड़ वाले बाजार में एक कॉस्मेटिक सेलर का काम किया. उन्होंने फेरीवालों के अंदाज में कॉस्मेटिक का सामान बेचा.
टीवी एक्टर राम कपूर ने मुंबई की सड़कों पर टैक्सी ड्राइवर बनकर लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया. उन्होंने एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया और अच्छे-खासे रुपये कमाए.