बितास्ता ने कई डिप्रेशन भरे पोस्ट भी किए थे. पुलिस के अनुसार बितास्ता ने एक पोस्ट में जान देने तक की बात लिखी थी.
बितास्ता ने अपने फेसबुक पर आखिरी पोस्ट 24 जनवरी 2017 को डाली थी. पोस्ट में उन्होंने अपनी किसी महिला साथी के साथ तस्वीर डाली थी.
20 दिसंबर 2016 को बितास्ता ने बांग्ला में पोस्ट किया था, “दुख मिले या आराम, तुम्हें इससे क्या…”
21 दिसंबर 2016 को बितास्ता ने अंग्रेजी में लिखी एक पोस्ट में कहा था, “तुम मेरा दर्द कभी नहीं समझोगे”
9 दिसंबर 2016 को बितास्ता ने लिखा, 'नहीं चल सकूंगा तुम्हारे बिना मैं, मेरा तुम सहारा बनो...हमारी कमी तुमको महसूस होगी, भिगा देंगी जब बारिशें...मैं किसी से कहूंगा नहीं....'
14 अक्टूबर 2016 का बितास्ता ने लिखा था, 'तू आता है सीने में, जब जब सांसें भरती हूं, मेरी हंसी तुझसे मेरी खुशी तुझसे, तुझे खबर, क्या बेखकदर...जिस दिन तुझको ना देखूं, पागल पागल फिरती हूं....कौन तुझे यूं प्यार करेगा, जैसे मैं करती हूं.... '
15 अक्टूबर 2016 की उनकी पोस्ट में लिखा था, 'Matured Love | Immatured Love You said... | I said... I Love you | I Love you Then u said.. | Then I said... Love you | I Love you Then u said... | I said... Love | I MISS YOU Then... | Then... Pagol...... | I LOVE YOU Then ..... |Then.... I AM SORRY | I LOVE YOU ........................ | I LOVE YOU ........................ | I LOVE YOU...and I LOVE YOU... Sorry I AM IMMATURED ....but I LOVE YOU..'