साल 2015 में रिलीज हुई एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. फिल्म के बाद यह सवाल लोगों के जहन में बना रहा कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इसके बाद लगभग 2 साल के इंतजार के बाद 'बाहुबली 2' यानि 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' 28 अप्रैल को रिलीज हो गई. लोगों में इस फिल्म को लेकर इतना क्रेज रहा कि लोग ऑफिस से छुट्टी लेकर फिल्म देखने पहुंचे. फिल्म के डायलॉग्स इतने जबर्दस्त हैं कि दर्शक खुद को तालियां बजाने से रोक नहीं पा रहे. देखें- फिल्म के वो डायलॉग्स जो मचा रहे हैं धूम.