हिन्दी फिल्मों के पोस्टर किसका ध्यान नहीं खिंचते. पहले पोस्टर्स हाथों से बनाए जाते थे लेकिन अब हाइवे पर लगी फिल्मों की होर्डिंगस कंप्यूटर से बनाए जाते हैं. खूबसूरत और लुभावने.... तो तैयार हो जाइये 1954 से लेकर 2010 तक के सर्वश्रेष्ठ फिल्मफेयर फिल्म के पोस्टरर्स का झलक पाने के लिए.
1954 में जिस फिल्म को सबसे पहले फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला वो फिल्म थी बिमल रॉय निर्देशित दो बीघा जमीन...इस फिल्म के मुख्य कलाकार थे बलराज साहनी और निरुपा रॉय.
निर्माता राज कपूर की फिल्म बूट पॉलिश को 1955 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. इस फिल्म के निर्देशक थे प्रकाश अरोड़ा.
फिल्म जागृति बनी तो थी 1954 में लेकिन इसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला 1956 में. सत्येन बोस इसके निर्देशक थे.
झनक झनक पायल बाजे को 1957 फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. इसके साथ इसके निर्देशक वी शांताराम को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का भी अवार्ड मिला.
नरगिस, सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार और राज कुमार से सजी फिल्म मदर इंडिया का निर्देशन किया था महबूब खान ने. ऑस्कर में यह भारत की ओर से भेजी जाने वाली पहली हिन्दी फिल्म भी थी. 1958 में मदर इंडिया को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला.
1959 में दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला की फिल्म मधुमती को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. इस फिल्म के निर्देशक थे विमल रॉय.
फिल्म सुजाता को कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था. सुनील दत्त और नूतन ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी. बिमल रॉय की इस फिल्म को 1960 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला.
के आसिफ निर्देशित फिल्म मुगल-ए-आजम को 1961 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. इस फिल्म की कमाई का रिकार्ड सालों साल चला बाद में शोले ने इसका रिकार्ड तोड़ा था. दिलीप कुमार और मधुबाला इसके मुख्य कलाकार थे.
फिल्म जिस देश में गंगा बहती है के निर्माता थे राज कपूर, जिसे 1962 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. राज कपूर के अलावा पद्मिनी और प्राण इसके मुख्य कलाकार थे.
गुरु दत्त, मीना कुमारी और वहीदा रहमान से सजी फिल्म साहिब, बीबी और गुलाम का निर्देशन किया था अबरार अल्वी ने. फिल्म को 1963 का सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला.
एक और बिमल रॉय की पुरस्कृत फिल्म बंदिनी को 1964 का सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. इसी फिल्म के साथ गुलजार ने हिन्दी फिल्मों में कदम रखा.
राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म दोस्ती को 1965 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. इस फिल्म में लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल को भी सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का अवार्ड मिला था.
1966 में आई फिल्म हिमालय की गोद में, जिसके मुख्य कलाकार थे मनोज कुमार, माला सिन्हा और शशिकला, जिसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला.
उपन्यासकार आरके नारायणन की उपन्यास द गाइड से प्रेरित होकर विजय आनंद ने फिल्म बनाई गाइड. 1967 में इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. देव आनंद और वहीदा रहमान की जोड़ी और बेहतरीन संगीत देने वाले एसडी बर्मन ने इस फिल्म को सुपर हिट बना दिया.
मनोज कुमार की निर्देशित फिल्म उपकार को 1968 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. मेरे देश की धरती सोना उगले...इसी फिल्म का गाना है.
निर्माता जीपी सिप्पी की फिल्म ब्रह्मचारी को 1969 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. शम्मी कपूर और राजश्री इसके मुख्य कलाकार थे.
पर्दे पर राजेश खन्ना हों और किशोर कुमार की आवाज और गाने के बोल हों मेरे सपनो की रानी कब आएगी तू....फिल्म को सुपर हिट तो होना ही था. फिल्म है अराधना, साल 1970 और अवार्ड, बेस्ट फिल्म.
जितेंद्र, संजीव कुमार, मुमताज और शत्रुघ्न सिन्हा से सजी फिल्म खिलौना को 1971 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला.
हिन्दी फिल्मों में 70 का दशक राजेश खन्ना और अमिताभ का दशक कहलाता है. 1972 में फिल्म आनंद को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. गुलजार ने इस फिल्म के डॉयलॉग लिखे थे.
1973 में आई फिल्म बेईमान को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. मनोज कुमार और राखी इसके मुख्य कलाकार थे.
शक्ति सामंत की फिल्म अनुराग को 1974 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. विनोद मेहरा की यह पहली फिल्म थी.
बासु चटर्जी की निर्देशित फिल्म रजनीगंधा, जिसके मुख्य कलाकार थे अमोल पालेकर और विद्या सिन्हा. इस फिल्म को 1975 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला.
सलीम-जावेद की कहानी और यश चोपड़ा का निर्देशन और साथ में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की जोड़ी हो तो फिल्म को हिट होने से कौन रोक सकता है. 1976 में फिल्म दीवार को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. इसी साल शोले भी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नामांकित थी लेकिन अफसोस फिल्म को एक भी अवार्ड नहीं मिला.
1977 में गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म मौसम को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. संजीव कुमार और शर्मिला टैगोर इसके मुख्य कलाकार थे.
श्याम बेनेगल की फिल्म भूमिका में अमोल पालेकर और स्मिता पाटिल की जोड़ी ने साथ में काम किया था. 1978 में इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला.
विनोद खन्ना, आशा पारेख और नूतन से सजी फिल्म मैं तुलसी तेरे आंगन की को 1979 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला.
उपन्यसाकार इस्मत चुगतई ने फिल्म जूनून के डॉयलाग लिखे थे. फिल्म के निर्माता थे शशि कपूर. जूनून को 1980 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला.
ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म खूबसूरत को 1981 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. राकेश रोशन और रेखा की जोड़ी ने इसमें अभिनय किया.
निर्माता शशि कपूर ने अपनी ही फिल्म कलयुग में रेखा और राज बब्बर के साथ काम किया. इस फिल्म को 1982 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला.
रमेश सिप्पी निर्देशित फिल्म शक्ति जिसमें दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन पहली और अंतिम बार साथ दिखे. 1983 में शक्ति को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला.
फिल्म अर्द्ध सत्य के बारे में कहा जाता है कि भारतीय पुलिस पर बनी यह अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है. ओम पुरी ने इसमें पुलिसकर्मी का किरदार निभाया है. 1984 में अर्द्ध सत्य को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला.
फिल्म स्पर्श के लिए नसीरुद्दीन शाह को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला था. और 1985 में फिल्म को मिला था फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ फिल्म अवार्ड.
राज कपूर निर्देशित राम तेरी गंगा मैली को 1986 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का फिल्मफेयर अवार्ड मिला. राजीव कपूर और मंदाकिनी ने इस फिल्म में अभिनय किया था.
1987 और 1988 में फिल्मफेयर पुरस्कारों की घोषणा नहीं की गई थी.
इसके बाद 1989 में आमिर खान की पहली फिल्म कयामत से कयामत तक को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. इस फिल्म के निर्देशक थे आमिर खान के चाचा मंसूर खान.
90 का दशक तीनों खान का दशक कहलाता है. 1990 में सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. सलमान और नई तारिका भाग्य श्री ने इसमें अभिनय किया था.
निर्माता धर्मेंद्र और निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म घायल को 1991 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला.
अनिल कपूर और श्रीदेवी अभिनीत फिल्म लम्हे को 1992 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. फिल्म ने बाक्स ऑफिस में कोई अच्छा व्यवसाय नहीं किया था. फिल्म के निर्देशक थे यश चोपड़ा.
जो जीता वो ही सिकंदर को 1993 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का फिल्मफेयर अवार्ड मिला. फिल्म में आमिर खान के अलावा आयशा जुल्का और पूजा बेदी ने अभिनय किया था.
एक और आमिर खान की फिल्म हम है राही प्यार के, को 1994 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. इसी फिल्म के लिए जूही चावला को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड भी मिला था.
राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म हम आपके हैं कौन में 14 गाने थे. 3 घंटे 20 मिनट की फिल्म हम आपके हैं कौन में सलमान खान के साथ माधुरी दीक्षित ने काम किया. लोगों ने इस फिल्म को कई कई बार देखा है. 1995 में इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला.
फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे निर्देशक के रूप में आदित्य चोपड़ा की पहली फिल्म थी. शाहरुख खान और काजोल की यह जोड़ी आज मुंबई के मराठा कला मंदिर में पिछले 15 सालों से चल रही है. 1996 में इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला.
फिल्म राजा हिंदुस्तानी को 1997 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. आमिर खान और करिश्मा कपूर अभिनीत इस फिल्म के लिए दोनों को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था.
सलमान, शाहरुख, आमिर के बाद एक बार फिर शाहरुख की फिल्म. दिल तो पागल है में शाहरुख के अलावा माधुरी और करिश्मा ने काम किया था. 1998 में दिल तो पागल है को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला.
निर्देश के रूप में करण जौहर की पहली फिल्म कुछ कुछ होता है को 1999 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी ने फिल्म में अभिनय किया.
संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में अजय देवगन, सलमान खान के साथ ऐश्वर्या राय ने काम किया. 2000 में इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला.
2001 में भारतीय सिनेमा में एक नया सितारे ने जन्म लिया जिसका नाम है रितिक रोशन. खानों को अगर किसी ने कड़ी टक्कर दी तो वो है रितिक. 2001 में रितिक रोशन की पहली फिल्म कहो ना प्यार है को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला.
फिल्म लगान के साथ आमिर पहली बार निर्माता बने. लगान को 2002 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. मदर इंडिया और सलाम बॉम्बे के बाद लगान ऑस्कर पुरस्कार के अंतिम पांच में पहुंचने वाली तीसरी भारतीय फिल्म थी.
संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास को 2003 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. शाहरुख, ऐश्वर्या और माधुरी ने इसमें काम किया.
राकेश रोशन निर्देशित फिल्म कोई मिल गया को 2004 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. रितिक रोशन और प्रिति जिंटा ने इसमें अभिनय किया था.
2005 में यश चोपड़ा की निर्देशित फिल्म वीर-जारा को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. इस फिल्म में संगीत था स्वर्गीय मदन मोहन का, जिसे उन्होंने अपने जीवनकाल में तैयार किया था.
संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी मुख्य किरदार में थे. 2006 का सर्वश्रेष्ठ फिल्म का फिल्मफेयर अवार्ड मिला ब्लैक को मिला था.
राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म रंग दे बसंती पूरे देश में झकझोरने वाली फिल्म थी. 2007 में इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधवन, कुणाल कपूर, सिद्धार्थ और अतुल कुलकर्णी ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी.
2008 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला तारे जमीन पर को. पहली बार एक बाल कलाकार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में नामांकित किया गया था. आमिर खान इसके निर्माता थे.
लगान के बाद इतिहास के पन्ने से निकली आशुतोष गोवारीकर की एक और फिल्म जोधा अकबर को 2009 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. रितिक रोशन और ऐश्वर्या ने इस फिल्म में अभिनय किया.
2010 में 3 इडियट्स को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला. आमिर खान, माधवन और शरमन की तिकड़ी ने लोगों को खूब हंसाया और खूब सारे अवार्ड भी बटोरे.