टेलीविजन एक्टर किरण श्रीनिवास को दर्शकों ने सीरियल बेहद में डॉक्टर जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के किरदार में खूब पसंद किया था. किरण के फैन्स उन्हें लंबे समय से फॉलो कर रहे हैं और वह भी फैन्स के लिए लाइफ इवेंट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं.
किरण श्रीनिवास के फैन्स के लिए खुशखबरी है कि वह अब शादी के बंधन में बंध गए हैं. किरण ने गर्लफ्रेंड और कन्नड़ एक्ट्रेस हिता चंद्रशेखर के साथ साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से 2 दिसंबर को शादी कर ली.
किरण ने अपनी शादी की कैंडिड तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, पार्टनर इन क्राइम, ऑफिशियली.
किरण ने अपने सभी फैन्स का धन्यवाद किया है. दोनों स्टार शादी के जोड़े में बहुत अच्छे लग रहे हैं. तस्वीर में किरण हिता को मंगलसूत्र पहनाते नजर आ रहे हैं.
हिता ने भी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए फैन्स को सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा है. पहले भी दोनों एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
किरण और हिता ने बिना कोई माहौल बनाए के चुपचाप शादी की है. सेरेमनी में दोनों के परिजन और दोस्त शामिल हुए थे. दोनों सेचेलेस के ट्रिप पर भी रवाना हो गए हैं.