फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' की सफलता के लिए फिल्म की टीम ने एक पार्टी का आयोजन किया. फिल्म में बॉलीवुड के चर्चित चेहरे नजर आए. फिल्म ने पहले तीन सप्ताह में ही 92 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
फिल्म की पार्टी में अभिनेत्री दिव्या दत्त भी शामिल हुईं. दिव्या इस फिल्म में फरहान की बड़ी बहन के किरदार में है.
अपने बेटे फरहान के फिल्म की सक्सेस पार्टी में हनी ईरानी भी पहुंची. वहीं, पार्टी में फारुख शेख भी नजर आए.
कैमरा को पोज देते फिल्म के हीरो फरहान अख्तर.
पार्टी में फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी व फरहान की बहन और फिल्म निर्देशक जोया अख्तर कैमरा को पोज देते हुए.
पार्टी में 'भाग मिल्खा भाग' के फिल्म निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा भी पहुंचे.
गायक शंकर महादेवन भी फरहान की सक्सेस पार्टी में शामिल हुए.
दिव्या दत्त सफेद लिबास में बहुत खूबसूरत नजर आईं.
अनिल कपूर भी इस पार्टी में शामिल हुए.
फिल्म की सक्सेस पार्टी में फिल्म निर्देशक सतीश कौशिक भी पहुंचे.