भाबी जी घर पर हैं शो में यूं तो कई दिलचस्प किरदार हैं. लेकिन बीच-बीच में अम्मा जी का किरदार जब आता है तो शो का मजा और भी बढ़ जाता है. इस किरदार को निभाने वालीं एक्ट्रेस का नाम है शोमा राठौड़.
मजेदार बात ये है कि तिवारी जी की मां रियल लाइफ में उनसे 10 साल छोटी है. शो का बर्थ ईयर इंटरनेट पर 1980 बताया गया है जबकि तिवारी का किरदार निभाने वाले एक्टर रोहताश गोड़ की बर्थ ईयर 1971 है.
भाबी जी घर पर हैं में अम्मा जी अपने बेटे को तो बैल कहती हैं लेकिन बहू अंगूरी पर बहुत प्यार लुटाती हैं. दोनों का फोन पर बात करना बहुत मजेदार रहता है.
भाबी जी घर पर हैं की अम्मा जी जो अब बहुत मोटी नजर आती हैं, कभी एक दम स्लिम हुआ करती थीं. शोमा का वजन डिप्रेशन में बढ़ा. दरअसल, शोमा जब 23 साल की थीं तो सोशल मीडिया पर मिले एक व्यक्ति से उनकाे प्यार हो गया था. फिर शादी हुई जो 10 साल तक चली. आपसी अनबन के चलते टूटे इस रिश्ते की वजह से शोमा को डिप्रेशन हो गया था.
वैसे शोमा यानी भाबी जी घर पर हैं की अम्माजी मानती हैं
कि उनको खाने बेहद शौक है और अच्छी डिश देखकर खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाती हैं.
हालांकि उनकी कॉमिक टाइमिंग देखकर कोई भी ये नहीं कह सकता कि लाइफ में वह इतना परेशान भी रही हैं. उनकी हरकतें दर्शकों का खूब मनोरंजन करती हैं.
शोमा का जन्म रायपुर में हुआ था. मेकअप को नापसंद करने वालीं शोमा मे आई कम इन मैडम भी नजर आती हैं. हालांकि दर्शकों ने सबसे पहले उनको लापतागंज में मिर्चा के रोल से नोटिस किया था.