सलमान खान के साथ 'मैंने प्यार किया' में काम कर चुकी एक्ट्रेस भाग्यश्री ने हाल ही में अपनी बेटी अवंतिका दसानी के साथ एक शादी में शिरकत की. अवंतिका ने शादी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. दोनों ही ट्रेडिशनल कपड़ों में बहुत अच्छे लग रहे हैं.
अवंतिका 23 साल की हैं. उन्होंने लंदन के बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है. उनके पास बिजनेस और मार्केटिंग की डिग्री है.
दूसरे स्टार किड्स की तरह वो भले हीं पार्टियों और इवेंट्स में नजर न आए, लेकिन सोशल मीडिया पर वो एक्टिव हैं.
इंस्टाग्राम पर उनके 11 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
वो स्कूल में बच्चों के साथ काफी समय बिताती हैं.
उनकी तस्वीरों को देखकर लगता है कि उन्हें घूमने का भी बहुत शौक है.
भाग्यश्री ने 'मैंने प्यार किया' के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. उन्होंने बिजनेसमैन हिमालय दसानी से शादी कर ली थी.
भाग्यश्री का एक बेटा अभिमन्यु भी है. उनकी उम्र 27 साल है. वो फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं.