भोजपुरी फिल्मों का एक सुपरस्टार रेप और अबॉर्शन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस ने उसे गुरुवार रात अरेस्ट किया. आरोपी का नाम मनोज पांडेय है. आरोपी की को-एक्ट्रेस और सिंगर ने उसके खिलाफ मुंबई के चारकोप पुलिस में मामला दर्ज करवाया था. उसकी तलाश की जा रही थी. पुलिस को पता चला कि वह कल्याण में कहीं है. है. आरोपों की माने तो पीड़िता ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. हालांकि उसने हाल ही में किसी और से शादी कर ली. पीड़िता ने कहा है कि वह खुद मनोज का सारा खर्चा संभालती थी, क्योंकि पीड़िता एक मशहूर सिंगर हैं, इसलिए उसके पास काम बहुत था. वो स्टेज शो भी करती थी, लेकिन मनोज के पास फिल्में बहुत कम थी. मनोज के बारे में पीड़िता ने कई खुलासे किए हैं.
(कंटेंट इनपुट : शिवांगी ठाकुर)
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसका अबॉर्शन भी करवाया. उन्होंने बताया कि 2015 में वो तीन महीने से प्रेग्नेंट थीं. मनोज ने उनका गर्भपात करवा दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज लड़कियों के साथ लिव इन में रहता था और उनका शारीरिक शोषण करने के बाद उन्हें छोड़ देता था. लड़कियों को फंसाने के लिए वह खुद को स्टार बताता था.
मनोज अलग- अलग मोबाइल और सिम कार्ड्स रखता था. हर लड़की को अलग नंबर से फोन करता था. इससे पहले भी एक पीड़िता ने उसके खिलाफ वर्सोवा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया था. तब पुलिस से मनोज को बचाने के लिए रेप पीड़िता उसकी मंगेतर बनकर सामने आई थी.
इस बीच बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और भोजपुरी फिल्मों की अदाकारा मोनालिसा ने मनोज के बारे में बताया कि वो उनके साथ एक फिल्म कर रही थीं, जिसका नाम 'एक प्रेम कहानी' था. इस फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी और आखिर में फिल्म पूरी नहीं हो पाई.
मोनालिसा के मुताबिक, प्रोड्यूसर्स की ओर से गड़बड़ी के चलते ये फिल्म नहीं बन पाई. मनोज पर लगे रेप के आरोप पर मोनालिसा ने कहा कि पता नहीं आजकल ये सब क्या हो रहा है.