भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की पर्सनल लाइफ में 2020 में बड़ा बदलाव आने वाला है. दरअसल, रानी चटर्जी इस साल दिसंबर में शादी करने वाली हैं.
स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया कि रानी चटर्जी टीवी इंडस्ट्री के एक एक्टर को डेट कर रही हैं. रानी उस शख्स के बारे में गंभीर हो रही हैं. इसलिए वो शादी करने के बारे में सोच रही हैं.
स्पॉटबॉय से बातचीत में रानी ने मिस्टी मैन संग शादी की बात को कंफर्म किया है. एक्ट्रेस ने कहा- हां, मुझे मेरी जिंदगी में कोई मिल गया है. कुछ समय से हम डेट कर रहे हैं. इसके अलावा हमने इस साल दिसंबर में शादी करने का भी सोचा है.
रानी ने बताया कि अभी शादी की डेट कंफर्म नहीं हुई है. मिस्ट्री मैन के बारे में पूछे जाने पर रानी चटर्जी ने ज्यादा कुछ नहीं बताया.
एक्ट्रेस ने कहा- अभी मैं उस शख्स की पहचान का खुलासा नहीं करना चाहती. इससे हमारा प्यार दुनिया को पता चल जाएगा. लेकिन मैं अपने फैंस से वादा करती हूं जल्द उस शख्स के बारे में बताऊंगी.
रानी ने कहा कि वे अपनी शादी से 1 महीना पहले फैंस को अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बताएंगी. एक्ट्रेस ने आगे कहा- अभी मैं बस इतना बता सकती हूं कि वो टीवी एक्टर है.
शादी के बारे में बताते हुए रानी ने बताया कि दोनों का परिवार शादी की तैयारियों पर काम कर रहा है. रानी के मुताबिक परिवार और दोस्ती की मौजूदगी में उनकी निकाह सेरेमनी होगी.
रानी चटर्जी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. बता दें, रानी चटर्जी ने खतरों के खिलाड़ी 10 में पार्टिसिपेट किया है. लेकिन वे जल्द ही शो से आउट हो गई थीं.
बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद खतरों के खिलाड़ी 10 शुरू होगा. तब फैंस अपनी चहेती एक्ट्रेस रानी चटर्जी को खतरों से लड़ते हुए देख पाएंगे. रानी के बिग बॉस 13 में एंट्री करने की भी खबरें थीं.
रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की बड़ी अदाकारा हैं. उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. रानी को भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कहा जाता है. उनके एक्टर पवन सिंह संग अफेयर की काफी चर्चा रही है.
PHOTOS: INSTAGRAM