scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दम लगा के हईशा से बाला तक, 5 मौके जब भूमि ने दिखाया जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन

दम लगा के हईशा से बाला तक, 5 मौके जब भूमि ने दिखाया जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन
  • 1/6
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के बारे में कम ही लोग ये बात जानते हैं कि बड़े पर्दे पर नजर आने से पहले वह काफी वक्त तक पर्दे के पीछे सक्रिय रही हैं. 18 जुलाई सन 1989 को जन्मीं भूमि के पिता की मुंह के कैंसर के चलते मौत हो गई थी जिसके बाद उनकी मां ने उन्हें पाला और साथ ही कैंसर के लिए अवेयरनेस का हिस्सा बनीं. भूमि जो आज करोड़ों लोगों की इंस्पिरेशन हैं उन्हें बचपन में स्कूल से इसलिए निकाल दिया गया था क्योंकि उनकी अटेंडेंस कम थी.

भूमि ने यश राज फिल्म्स की दिग्गज और मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के अंडर तकरीबन 6 साल तक काम किया है. इसके अलावा वह काफी वक्त तक असिस्टेंट फिल्म डायरेक्टर के तौर पर भी काम करती रही हैं. भूमि ने अपनी अब तक की सभी फिल्मों में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया है. उनके 31वें जन्मदिन पर चलिए आपको बताते हैं उन फिल्मों के बारे में जिनमें भूमि पेडनेकर ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेंशन दिखाया.
दम लगा के हईशा से बाला तक, 5 मौके जब भूमि ने दिखाया जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन
  • 2/6
भूमि पेडनेकर ने सिल्वर स्क्रीन पर अपने करियर की शुरुआत की थी साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म दम लगा के हईशा से. फिल्म में क्योंकि उनका किरदार एक ओवरवेट वुमेन का था तो भूमि ने अपना वजन तकरीबन 12 किलो तक बढ़ा लिया था. उन्होंने फैन्स को और ज्यादा सरप्राइज तब कर दिया जब फिल्म की रिलीज से पहले उन्होंने अपने इस बढ़े हुए वजन को घटा भी लिया.
दम लगा के हईशा से बाला तक, 5 मौके जब भूमि ने दिखाया जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन
  • 3/6
भूमि पेडनेकर की दूसरी फिल्म थी टॉयलेट एक प्रेम कथा. पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को सपोर्ट करती इस फिल्म में भूमि अक्षय कुमार के साथ लीडिंग लेडी के किरदार में नजर आई थीं. फिल्म में न सिर्फ भूमि का जबरदस्त फिजीक ट्रांसफॉर्मेशन दिखा बल्कि वह बोली और भाषा के लिहाज से भी एक देसी महिला के किरदार में ढल गईं.
Advertisement
दम लगा के हईशा से बाला तक, 5 मौके जब भूमि ने दिखाया जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन
  • 4/6
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म सोनचिड़िया में भूमि सुशांत सिंह राजपूत के साथ दिखीं. इस फिल्म में भूमि ने गांव की महिला का लुक लिया था. फिल्म में उनके लुक और उनके काम दोनों की काफी तारीफ हुई थी.
दम लगा के हईशा से बाला तक, 5 मौके जब भूमि ने दिखाया जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन
  • 5/6
आयुष्मान खुराना के साथ भूमि पेडनेकर जब दोबारा स्क्रीन पर नजर आईं तो ये फिल्म थी बाला. एक ऐसे लड़के की कहानी जो हेयरफॉल की दिक्कत से परेशान है. इस फिल्म में भी भूमि बिलकुल बदली-बदली नजर आईं. उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया जिसका स्किन टोन काफी डार्क है.
दम लगा के हईशा से बाला तक, 5 मौके जब भूमि ने दिखाया जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन
  • 6/6
भूमि पेडनेकर की एक्टिंग का जादू फिल्म सांड की आंख में भी देखने को मिला. फिल्म में भूमि ने एक बुजुर्ग महिला का किरदार निभाया था. न सिर्फ उनका लुक काफी ज्यादा पसंद किया गया बल्कि उनके किरदार की भी वो सारी खूबियां अख्तियार कर लीं जिसने उन्हें खूब शोहरत दिलाई.
Advertisement
Advertisement