फिल्म 'दम लगा के हईशा' से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के सितारे बुलंदियों पर हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई. भूमि की जबरदस्त एक्टिंग ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इसे बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला. भूमि को बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.
कोई भी न्यूकमर जब इंडस्ट्री में दाखिल होता है तो उसका फिल्मी करियर मूवी सिलेक्शन पर टिका होता है. भूमि इस कसौटी पर खड़ी उतरी. भूमि पेडनेकर ने अब तक महज तीन फिल्मों में काम किया है. दम लगा के हईशा और टॉयलेट- एक प्रेम कथा बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. वहीं शुभ मंगल सावधान रिलीज होने वाली है. इस लिहाज से देखें तो वह बॉलीवुड की कई बड़ी हीरोइनों को जोरदार टक्कर दे रही हैं.
भूमि की फिल्म टॉयलेट इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार है. सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म ने 129 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. यानि भूमि बॉलीवुड की 100 करोड़ी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं.
अपने नाम के आगे 100 करोड़ का टैग लगने पर भूमि बेहद उत्साहित हैं. वह इस टैग को एक जिम्मेदारी के तौर पर लेती हैं. फिल्म टॉयलेट ने बेहतरीन प्रदर्शन उसकी कहानी की वजह से किया. फिल्म का कंटेट इंप्रेसिव होना चाहिए. मै खुद को लकी मानती हूं कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बनीं.
एक बार फिर से भूमि और आयुष्मान खुराना की जोड़ी बड़े पर्दे पर आने वाली है. रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शुभ मंगल सावधान में दोनों एकसाथ दिखेंगे. इस फिल्म को आरएस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. अब देखना यह है कि यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में जगह बना पाती है या नहीं.
फिल्म टॉयलेट-एक प्रेम कथा के लिए अपने वजन को लेकर भी भूमि ने खूब सुर्खियां बटोरीं. अक्षय की फिल्म के लिए भूमि ने चार महीने में 21 किलो वजन कम किया. रोल को लेकर भूमि की मेहनत साबित करती हैं कि वह बॉलीवुड में छा जाने की काबिलियत रखती हैं.
भूमि इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं. फैशन और स्टाइल के मामले में वह बड़ी-बड़ी फैशन दीवा को टक्कर दे रही हैं.