संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म भूमि 22 सितंबर को रिलीज हो रही है. ये संजय की
कमबैक फिल्म है. इसी के साथ संजय की पुरानी बुरी आदतों की चर्चा भी तेज हो
गई है. संजय ने एक शो में सलमान खान और जैकी श्रॉफ के सामने एक दिलचस्प
किस्सा शेयर किया था.
संजय ने बताया कि वे एक बार डायरेक्टर राजीव राय के घर फिल्म की स्क्रिप्ट नैरेशन के लिए गए थे. इस दौरान स्क्रिप्ट बगैरा छोड़कर सब शराब पीने में लग गए. संजय दत्त ने काफी शराब पी ली थी.
वे जब राजीव के घर से लौट रहे थे तो उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई. इस हादसे में कार का शीशा संजय के चेहरे पर लगा और एक लंबा कट बन गया. इस भयंकर हादसे में जख्मी होने के बाद भी संजय कार से उन चार शराब की बॉटल्स को उठाना नहीं भूले जो उन्हें राय के घर से गिफ्ट में मिली थीं.
बाद में लोगों ने कहा कि संजय इतने बड़े हादसे और नशे में होने के बावजूद भी वे शराब की चार बॉटल्स उठाना नहीं भूले.
संजय दत्त एक समय में नशे के इस हद तक आदी थे कि वे दो दिन तक सोते रहे थे. इसके बाद जब उनके नौकर ने उन्हें ये बताया तो वे हैरान रह गए.
संजय की नशे की आदत का इलाज अमेरिका में भी चला. जब अमेरिकी डॉक्टर को पता चला कि संजय ने हर तरह का नशा किया है तो वे भी आश्चर्यचकित रह गए.