महानायक अमिताभ बच्चन और उनका पूरा परिवार पिंक सिटी जयपुर में साथ नजर आया. वह अभिषेक बच्चन की टीम पिंक पैंथर को चीयर करने पहुंचे थे.
शनिवार की दोपहर बिग बी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा- #PINKPANTHER का मनोबल बढ़ाने के लिए पोती आराध्या और बहू के साथ जयपुर पहुंच चुका हूं...'
जीत हासिल करते ही अभिषेक बच्चन और पिंक पैंथर के खिलाड़ी अपनी खुशी रोक नहीं पाए.
बेटे की सफलता पर बधाई देते बिग बी. उन्होंने अभिषेक को गले से लगा लिया.
बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को बधाई देते अमिताभ बच्चन.
पिंक पैंथर के मालिक अभिषेक बच्चन पूरे मैच के दौरान टीम का मनोबल बढ़ाते दिखे.
पिंक पैंथर प्रो कबड्डी टूर्नामेंट में पहले स्थान पर पहुंच गई है. मुंबई में टीम सेमीफाइनल मैच खेलेगी.
पिंक पैथर टीम के खिलाड़ियों के साथ बच्चन परिवार.