scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

BIGG BOSS में एंट्री करते ही छाईं ऑस्ट्रेलिया की लुसिंडा निकोलस

BIGG BOSS में एंट्री करते ही छाईं ऑस्ट्रेलिया की लुसिंडा निकोलस
  • 1/8

बिग बॉस के घर में हर साल की तरह इस साल भी खूबसूरत विदेशी बाला की एंट्री हुई. ऑस्ट्रेलियन ब्यूटी क्वीन लुसिंडा निकोलस शो का हिस्सा बनी हैं. उन्होंने अपने ग्लैमरस और बेबाक अंदाज से प्रीमियर के दिन हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा. वह एक साल से इंडिया में हैं और योगा टीचर हैं. उन्हें हल्की-फुल्की हिंदी भी बोलनी आती है.
BIGG BOSS में एंट्री करते ही छाईं ऑस्ट्रेलिया की लुसिंडा निकोलस
  • 2/8
सलमान खान की विदेशी कंटेस्टेंट्स के साथ हमेशा से ही अलग केमिस्ट्री रही है. सनी लियोन, एली एबराम के साथ वह शो में मजाकिया और फ्लर्टी अंदाज में नजर आए. सलमान ने प्रीमियर एपिसोड में लुसिंडा की हिंदी का मजाक उड़ाया. उन्होंने लुसिंडा से योग आसन के नाम बताने को कहा था.

BIGG BOSS में एंट्री करते ही छाईं ऑस्ट्रेलिया की लुसिंडा निकोलस
  • 3/8
वह ऑस्ट्रेलियन मॉडल, एक्ट्रेस, लेखक और योगा इंस्ट्रक्टर हैं. कॉलेज के दिनों में उन्होंने मॉडलिंग की शुरूआत की थी. इसके बाद उन्होंने मिस वर्ल्ड पीजंट में पार्टिसिपेट किया. 17  साल की उम्र में लुसिंडा ने मिस वर्ल्ड साउथ ऑस्ट्रेलिया का ताज पहना.
Advertisement
BIGG BOSS में एंट्री करते ही छाईं ऑस्ट्रेलिया की लुसिंडा निकोलस
  • 4/8
इसके बाद से उन्होंने टॉप ब्रान्ड के साथ काम करना शुरू कर दिया था. लुसिंडा ने फ्रेंच प्रोड्यूसर वाटरमाट के सिंगल बुलिच में काम किया.
BIGG BOSS में एंट्री करते ही छाईं ऑस्ट्रेलिया की लुसिंडा निकोलस
  • 5/8
लुसिंडा को भारत बहुत पंसद आया. वह बॉलीवुड में अच्छे प्रोजेक्ट्स करना चाहती हैं. उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म बॉस से डेब्यू किया था. इसके अलावा लुसिंडा ने अजय देवगन की फिल्म में कैमियो भी किया है.
BIGG BOSS में एंट्री करते ही छाईं ऑस्ट्रेलिया की लुसिंडा निकोलस
  • 6/8
वह भारतीय टीवी शो परदेस में है मेरा दिल में नजर आईं थीं. उन्होंने कई साउथ की फिल्मों में भी काम किया है.
BIGG BOSS में एंट्री करते ही छाईं ऑस्ट्रेलिया की लुसिंडा निकोलस
  • 7/8
लुसिंडा ने बॉलीवुड के किंग खान के साथ यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
BIGG BOSS में एंट्री करते ही छाईं ऑस्ट्रेलिया की लुसिंडा निकोलस
  • 8/8
यह खूबसूरत मॉडल और एक्ट्रेस कई पॉपुलर इंटनेशनल मैगजीन का चेहरा बन चुकी है.
(PICTURES: INSTAGRAM/LUCINDA NICHOLAS)
Advertisement
Advertisement