scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PHOTO: ये हैं बिग बॉस की हॉट पड़ोसन, इनके बारे में नहीं जानते होंगे ये बातें

PHOTO: ये हैं बिग बॉस की हॉट पड़ोसन, इनके बारे में नहीं जानते होंगे ये बातें
  • 1/7
हाल ही में बिग बॉस-11 का प्रोमो रिलीज हुआ था. जिसमें सलमान खान अपनी पड़ोसन पर लाइन मारते नजर आए थे और पड़ोसन सलमान खान को शादी करने का सुझाव दे रही थी. अब सुल्तान की शादी की बात झेड़ने वाली उस पड़ोसन के बारे में खुलासा हुआ है. जी हां, अदिति सिंह, वह जब से दबंग खान की पड़ोसन बनी हैं चर्चा में छा गई हैं. प्रोमो में साड़ी पहने सीधी-सादी नजर आने वाली यह पड़ोसन असल में बेहद ही हॉट और स्टाइलिश हैं. अदिति सिंह की तस्वीरें देख एक बार को आप भी उन्हें पहचानने में मात खा जाएंगे.
PHOTO: ये हैं बिग बॉस की हॉट पड़ोसन, इनके बारे में नहीं जानते होंगे ये बातें
  • 2/7

सलमान खान की यह ग्लैमरस और हॉट पड़ोसन अदिति सिंह बीते जमाने के एक्टर जैनेंद्र प्रताप सिंह की बेटी है. उन्होंने फिल्म कोहराम, दयावान और दीवाना मुझ सा नहीं जैसी फिल्मों में काम किया है.

PHOTO: ये हैं बिग बॉस की हॉट पड़ोसन, इनके बारे में नहीं जानते होंगे ये बातें
  • 3/7

जबसे बॉ़लीवुड के दबंग खान के साथ अदिति ने प्रोमो शूट किया है उनकी तो खुशी का ठिकाना ही नहीं है. वह खुद को बहुत लकी मानती हैं कि उन्हें सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला.
Advertisement
PHOTO: ये हैं बिग बॉस की हॉट पड़ोसन, इनके बारे में नहीं जानते होंगे ये बातें
  • 4/7
अदिति ने मुंबई में पढ़ाई की है. वह हमेशा से ही एक्टर बनना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने बहुत कम उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. अदिति स्कूल में ड्रामा और थियेटर से जुड़ी थीं और उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करने का बहुत शौक था.
PHOTO: ये हैं बिग बॉस की हॉट पड़ोसन, इनके बारे में नहीं जानते होंगे ये बातें
  • 5/7

अदिति ने 2016 तेलुगू फिल्म गुप्पेडांथा प्रेमा से एक्टिंग में डेब्यू किया. इसके बाद वह एक और तेलुगू फिल्म में नजर आईं. अदित पाकिस्तानी फिल्म वजूद में भी काम करने वाली हैं, जिसे जावेद शेख डायरेक्ट करेंगे.

PHOTO: ये हैं बिग बॉस की हॉट पड़ोसन, इनके बारे में नहीं जानते होंगे ये बातें
  • 6/7
अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी से उन्होंने लोगों का दिल जीतना शुरू कर दिया है. हालांकि यह जरूर है कि बिग बॉस में सलमान की पड़ोसन बनने के बाद से लोगों ने उन्हें और नोटिस करना शुरू कर दिया है.
PHOTO: ये हैं बिग बॉस की हॉट पड़ोसन, इनके बारे में नहीं जानते होंगे ये बातें
  • 7/7
अदिति को एक्टिंग के अलावा डांस का भी बहुत शौक है, उन्होंने कत्थक सीखा हुआ है.

Advertisement
Advertisement