scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

BIG BOSS: घरवालों में हुई हाथापाई, सलमान ने लगाई क्लास

BIG BOSS: घरवालों में हुई हाथापाई, सलमान ने लगाई क्लास
  • 1/5
बिग बॉस में घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पहले बात सिर्फ गाली-गलौच तक सीमित थी, लेकिन अब तो हाथापाई की नौबत आ गई है. घरवालों के ऐसे बर्ताव पर सलमान खान ने शनिवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बारह बजाएं. उन्होंने हिना खान, विकास गुप्ता, आकाश डडलानी, प्रियांक, जुबैर और अर्शी खान को निशाने पर लिया. दबंग खान ने कैसे घरवालों की क्लास लगाई इससे पहले बात करते हैं घर में हुए हाईवोल्टेज ड्रामे की.

BIG BOSS: घरवालों में हुई हाथापाई, सलमान ने लगाई क्लास
  • 2/5
इस हफ्ते आकाश और विकास के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल, आकाश ने विकास को सरेआम सबके सामने गे कह दिया. उसके बाद आकाश ने विकास के साथ गालीगलौच की. जिसके बाद विकास अपना आपा खो बैठे और आकाश के ऊपर भड़के गए. इस बीच दोनों की लड़ाई में प्रियांक भी कूद गए और उन्होंने धक्कामुक्की की शुरूआत की. जिसके बाद विकास ने आकाश का कॉलर पकड़ लिया.

BIG BOSS: घरवालों में हुई हाथापाई, सलमान ने लगाई क्लास
  • 3/5
इस लड़ाई का खामियाजा प्रियांक को भुगतना पड़ रहा है. शनिवार के एपिसोड में सलमान ने उन्हें शो छोड़कर जाने को कहा. बता दें कि सलमान ने शो के लॉन्च इवेंट में कहा था कि इस बार अगर घर में लोगों ने नियमों को तोड़ा तो उनके खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाएगी. वहीं हिना ने भी ऐलान कर दिया कि अगर प्रियांक घर से निकलेंगे तो वो भी बाहर जाएंगी.
Advertisement
BIG BOSS: घरवालों में हुई हाथापाई, सलमान ने लगाई क्लास
  • 4/5

घर के अंदर दूसरी हाथापाई विकास और शिल्पा शिंदे के बीच हुई. विकास ने शिल्पा के कपड़ों पर चाय गिरा दी थी. जिसके बाद दोनों में धक्का-मुक्की जैसे हालात पैदा हो गए. फिर विकास ने शिल्पा का बैग फेंक दिया.
BIG BOSS: घरवालों में हुई हाथापाई, सलमान ने लगाई क्लास
  • 5/5
जुबैर के अलावा सलमान ने हिना को भी आड़े हाथों लिया. सलमान ने हिना से पूछा कि वो गर्ल पावर का नारा लगाती हैं लेकिन जब जुबैर, अर्शी को उल्टा-सीधा बोल रहा था तो उन्होंने कुछ क्यों नहीं कहा. सलमान ने हिना की कोई बात नहीं सुनी, उन्होंने हिना को बोला कि हर बात आपके हिसाब से नहीं होगी.

Advertisement
Advertisement