बिग बॉस के घर में 21वें दिन दो घंटे की फिल्म बनेगी, जिसमें सभी सदस्यों को एक-दूसरे की नकल उतारनी होगी. आर्य बब्बर मिनिषा लांबा का किरदार निभाते दिखेंगे.
इस बिग बॉस के घर में बन रही फिल्म में दीपशिखा, प्रीतम की नकल उतारती आपको नजर आएंगी.
डायंड्रा आर्य बब्बर बनकर सबको इंटरटेन करती दिखीं.
वहीं गौतम सोनाली और उपेन सोनी
की ऐक्टिंग उतार रहे थे. गौतम ने सोनाली के कपड़े और लेदर पैंट्स ले लीं.
करिश्मा पुनीत बनीं और पुनीत का खूब मजाक बनाया.
मिनिषा लांबा ने करिश्मा का किरदार निभाया.
नताशा ने उपेन का बखूबी किरदार निभाया.
प्रणीत गौतम बनकर खास अंदाज में नजर आए.
प्रीतम ने डायंड्रा का किरदार निभाया और डायंड्रा जैसा दिखने के लिए डायंड्रा की पिंक विग ली.
पुनीत ने सुशांत का किरदार निभाया. दिलचस्प बात तो यह है कि सुशांत का किरदार निभाने के लिए पुनित ने टांगों के सारे बाल साफ कर लिए.
सोनाली ने नताशा का किरदार निभाया और मस्त कूल लुक में नजर आईं.
सोनी ने भी प्रणीत बनकर खूब इंजॉय किया.
सुशांत बने दीपशिखा और एकदम मस्त लुक में नजर आए.