'बिग बॉस' में एक और नए दिन की शुरुआत होगी लेकिन जाहिर सी बात है हंगामा भी नया होगा. कैप्टन अली घरवालों पर सफाई संबंधी दबाव बनाकर अपना वर्चस्व
कायम रखेंगे.
घर के सदस्यों को दो टीमों में बांट दिया जाएगा. पहली टीम में उपेन, पुनीत, अली, करिश्मा, मिनिषा, सोनाली औऱ सुशांत तथा दूसरी टीम में आर्य, प्रणीत, गौतम, प्रीतम,
सोना और नताशा शामिल होंगे.
हर टीम से दो सदस्यों को टास्क में हिस्सा लेना होगा. इसमें एक घर के सदस्य को जिगशॉ पजल को बनाना होता है और उसकी आंख पर पट्टी बंधी होगी जबकि
दूसरा सदस्य उसे डायरेक्शन देगा.
पहली टीम में उपेन आंख पर पट्टी बांधे और पुनीत होंगे जबकि टीम बी में आर्य आंख पर पट्टी बांधे और प्रणीत होंगे.
पहली टीम में उपेन आंख पर पट्टी बांधे और पुनीत होंगे जबकि टीम बी में आर्य आंख पर पट्टी बांधे और प्रणीत होंगे.
इस टास्क को सभी घरवाले गंभीरता से लेंगे और इस पजल टास्क को एंजॉय करते नजर आएंगे.