भारतीय टीवी के इतिहास में वैसे तो कई सफल सीरियल बनाए गए जिन्होंने कई सालों तक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. रामायण और महाभारत तो इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. लेकिन कुछ सीरियल ऐसे भी साबित हुए हैं जिनको लेकर बज भी जबरदस्त रहा, पैसा भी पानी की तरह बहाया गया और सितारों की भी झड़ी लगा दी गई, लेकिन फिर भी वो सीरियल दर्शकों के दिल में जगह नहीं बना पाए. वो सीरियल फ्लॉप साबित हुए.
पृथ्वी वल्लभ
पृथ्वी वल्लभ अपने लाजवाब सेट और बेहतरीन कलाकारों के लिए हमेशा याद किया जाता है. इस शो के लिए भारी भरकम बजट का इंतजाम किया गया था. सेट देख इस बात को हर किसी ने महसूस भी किया था. लेकिन कमजोर कहानी के चलते पृथ्वी वल्लभ दर्शकों के दिल में जगह नहीं बना पाया. आशीष शर्मा और सोनारिका भदौरिया भी खास इंप्रेस नहीं कर पाईं. इस शो के सिर्फ 45 एपिसोड देखने को मिले थे.