scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इन विवादों से चर्चा में रहीं बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया बनीं दुल्हन

इन विवादों से चर्चा में रहीं बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया बनीं दुल्हन
  • 1/10
रियलिटी शो 'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट रह चुकीं सोफिया हयात को अपने किसी ना किसी बयान और हरकतों के चलते चर्चाओं में रहना काफी पसंद है. यही वजह है कि आए‍दिन वह अपने बोल्ड फोटोशूट्स या फिर बयानबाजी के चलते खबरों में रहती हैं.पिछले दिनों नन बनीं सोफिया अब शादी रचा कर अब दुल्हन बन गई हैं.

आइए जानें,  'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंटकिन-किन विवादों से चर्चा में रही... 
इन विवादों से चर्चा में रहीं बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया बनीं दुल्हन
  • 2/10
सोफिया ने पिछले ही दिनों अपनी सगाई की घोषणा इंस्टाग्राम पर की थी. सगाई के बाद 24 अप्रैल को सोफिया ने अपने मंगेतर Vlad Stanescu से शादी कर ली है. सोफिया की शादी की खास बात ये है कि उन्होंने अपने मंगेतर Vlad को सिर्फ एक हफ्ते ही डेट किया था. इसके बाद एक हफ्ते बाद ही सोफिया ने सगाई का भी ऐलान कर दिया था.
इन विवादों से चर्चा में रहीं बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया बनीं दुल्हन
  • 3/10
सोफिया ने शादी के पहले प्री-वेडिंग शूट भी कराया था जो अपने खास अंदाज की वजह से चर्चा में रहा. इस शूट में सोफिया और उनके मंगेतर ने सिर्फ अंडरगार्मेंट्स पहने हुए थे. सोशल मीडिया पर ये फोटो खूब वायरल हुईं थी.
Advertisement
इन विवादों से चर्चा में रहीं बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया बनीं दुल्हन
  • 4/10
पिछले दिनों मॉडल और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया हयात ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर कहा था कि मक्का में उनका यौन शोषण हुआ है. सोफिया के मुताबिक, वह अपने मंगेतर के साथ मक्का गई थीं.
इन विवादों से चर्चा में रहीं बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया बनीं दुल्हन
  • 5/10
एक बार उन्होंने कहा था कि वो नन बन गई हैं और जिंदगी में वो कभी भी शादी और सेक्स नहीं करेंगी.
इन विवादों से चर्चा में रहीं बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया बनीं दुल्हन
  • 6/10
सोफिया हयात सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. कुछ समय पहले बोल्ड तस्वीरें शेयर करने पर राखी सावंत ने सवाल किया था कि क्या वह अब भी नन हैं? इसका जवाब देते हुए सोफिया ने कहा कि बाबा रामदेव से ज्यादा कपड़े पहनती हूं.
इन विवादों से चर्चा में रहीं बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया बनीं दुल्हन
  • 7/10
नन बनने के बाद जब सोफिया औरंगाबाद के कैलाश मंदिर गईं तो वहां कि फोटो शेयर करते हुए उन्होंने अपने इंस्टा पेज पर लिखा कि आज मैं जानती हूं कि मैंने शिव को जन्म दिया हैं. वो मेरे साथ आए और मेरे अंदर बस गए. भगवान वापस आ रहे हैं.
इन विवादों से चर्चा में रहीं बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया बनीं दुल्हन
  • 8/10
सोफिया हयात ने अपने दोनों तलवों पर स्वस्तिक का टैटू बनवाकर उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ था.
इन विवादों से चर्चा में रहीं बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया बनीं दुल्हन
  • 9/10
पि‍छले साल दिल्ली में हुई रामलीला में कई बड़े बॉलीवुड एक्टर्स ने भी हिस्सा लिया था. यहां पर सोफिया ने सुर्पनखा रोल प्ले किया था जिसे लेकर भी लोगों ने सवाल खड़े किए थे.
Advertisement
इन विवादों से चर्चा में रहीं बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया बनीं दुल्हन
  • 10/10
सोफिया हयात ने बॉलीवुड में अपने बोल्ड अंदाज के कारण खूब सुर्खियां बटोरी हैं. आपको बता दें कि बिग बॉस' सीजन-7 का हिस्सा रहीं सोफिया ने शो के कंटेस्टेंट अरमान कोहली पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.
Advertisement
Advertisement