2014 के अंतिम कुछ दिन बचे हैं और इसी के साथ सालभर की मेहनत को अवॉर्ड से नवाजे जाने का सीजन भी शुरू हो गया है. पहले स्टारडस्ट अवॉर्ड और अब बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड 2014 में सितारों ने जमकर ठुमके लगाए और अवॉर्ड के साथ सभी का शुक्रिया किया. बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड 2014 का आयोजन 18 दिसंबर को हुआ तो इसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की.
‘एक विलेन’ को मोस्ट एंटरटेनिंग थ्रिलर फिल्म, ‘मैरी कॉम’ को मोस्ट एंटरटेनिंग सोशल-ड्रामा फिल्म और फिल्म ‘हैदर’ को मोस्ट एंटरटेनिंग फिल्म ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला.
बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड 2014 में महानायक अमिताभ बच्चन, वहीदा रहमान, अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान, शाहिद कूपर, सलमान खान, जैक्लीन फर्नांडिस, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और तब्बू जैसे सितारों ने अपनी चमक बिखेरी.
अभिषेक बच्चन को फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के लिए बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी रोल के बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया.
निर्माता-निर्देशक करण जौहर इस अंदाज में दिखे बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड 2014 की रंगीन शाम में.
सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ में अपने किरदार के लिए बिग स्टार मोस्ट एंटरटेनिंग मेल एक्टर इन ए रोमांटिंग फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा गया.
जम्पिंग जैक जितेंद्र अवॉर्ड फंक्शन में कुछ इस अंदाज में दिखे.
सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से अवॉर्ड फंक्शन में मौजूद सभी लोगों का भरपूर मनोरंजन किया.
सोनाक्षी ने अपने डांस से मानो स्टेज पर आग सी लगा दी.
रितेश देशमुख को फिल्म ‘एक विलेन’ के लिए बिग स्टार मोस्ट एंटरटेनिंग मेल एक्टर इन थ्रिलर फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा गया.
अवॉर्ड फंक्शन के दौरान फुर्सत के लम्हों में एक-दूसरे से बतियाते हुए आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा. दोनों ने एक साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है.
मनीषा कोइराला और तब्बू अवॉर्ड फंक्शन में गुफ्तगू करते हुए.
एक साथ पोज देते प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को फिल्म ‘मैरी कॉम’ के लिए बिग स्टार मोस्ट एंटरटेनिंग फीमेल एक्टर इन सोशल-ड्रामा फिल्म का अवॉर्ड दिया गया.
एक्ट्रेस जैक्लीन फर्नांडिस को फिल्म ‘किक’ में ‘जुम्मे की रात’ गाने में बेहतरीन डांस के लिए बिग स्टार मोस्ट एंटरटेनिंग डांस का अवॉर्ड दिया गया.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को फिल्म ‘मैरी कॉम’ के लिए बिग स्टार मोस्ट एंटरटेनिंग फीमेल एक्टर (फिल्म) के अवॉर्ड से नवाजा गया.
एक हाथ में अवॉर्ड, एक हाथ में लाल गुलाब और होठों पर मुस्कान ये फिल्मी ‘मैरी कॉम’ का अंदाज है.
सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा अवॉर्ड फंक्शन में गुफ्तगू करते हुए.
अर्जुन कपूर को फिल्म ‘गुंडे’ के लिए बिग स्टार मोस्ट एंटरटेनिंग मेल एक्टर इन ऐन एक्शन फिल्म का अवॉर्ड सौंपा गया.
सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर ने अवॉर्ड फंक्शन में जमकर डांस किया.
बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से अवॉर्ड समारोह में मौजूद सभी लोगों को मोहित किया.
सल्लू भाई के डांस का अपना अलग ही अंदाज है. उनके स्टेज पर आते ही हर तरफ से सीटियां बजने लगती हैं.
सलमान ने एक के बाद एक कई गानों पर डांस करके वहां मौजूद लोगों को जमकर मनोरंजन किया.
सलमान खान ने अवॉर्ड समारोह में खुद तो जबरदस्त डांस किया ही साथ में ‘हैदर’ शाहिद कपूर को भी नचा दिया.
सलमान खान नाचे तो उन्होंने ‘मैरी कॉम’ को भी अपने साथ नाचने पर मजबूर कर दिया.
शाहिद कपूर को फिल्म ‘हैदर’ के लिए बिग स्टार मोस्ट एंटरटेनिंग एक्टर इन ए सोशल-ड्रामा फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा गया.
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा को जमकर नचाया.
अपने-अपने अवॉर्ड के साथ अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट.