बिग बॉस के इस सीजन में पहली बार किसी का बर्थडे आया है. बर्थडे ब्वॉय प्रणीत को घर में आज रात एक सरप्राइज मिलेगा.
जैसे ही रात को 12 बजते हैं, घर में पहली बार किसी सदस्य का जन्मदिन मनाए जाने का मौका आता है. जन्मदिन प्रणीत का है.
जन्मदिन प्रणीत का है. प्रणीत सीक्रेट सोसायटी से अपने लगेज और बिजनेस क्लास की सुविधाओं को अपने बाकी साथियों के साथ बांटने का अनुरोध करता है, लेकिन इस अनुरोध को ठुकरा दिया जाता है.
प्रणीत की बर्थडे की मस्ती के बीच बैकग्राउंड में प्रणीत को उनकी मम्मी की आवाज सुनाई देती है औऱ सब भावुक हो जाते हैं.
दूसरी ओर, बिग बॉस सीक्रेट सोसायटी के सदस्यों को एक टास्क देते हैं, जिसमें से उन्हें अपने में से एक
कमजोर सदस्य को चुनना होता है. इसके बाद तीनों की टीम में फूट पड़ जाती है. इनमें से कमजोर सदस्य को
बाकी लोगों के साथ जाना होगा. नतीजा यह निकलता है पुनित इस्सर को जाना होगा.
वहीं, घर में किचन खुलने के बाद से ही विवादों का पिटारा खुल गया है.
पुनीत खुद को भीष्मपितामह बनाने के साथ बात खत्म करते हैं.
पुनीत घर के प्रत्येक
सदस्य को महाभारत के कैरेक्टर से जोड़ते हैं. वे उपेन को अर्जुन जैसा बताते हैं तो गौतम को करण, आर्य को
भीम, सुशांत को नकुल और प्रणीत को युधिष्ठिर.
सब मिलाकर पुनीत का जबरदस्त स्वागत किया जाता है.
अंधेरा कर दिया जाता है और सस्पेंस बना दिया जाता है. रक्त चरित्र के म्यूजिक के साथ पुनित की एंट्री होती है.
इसके साथ ही घर में पुनित की एंट्री भी बढ़िया मजेदार होती है.