'इंडियावाले' मनवीर गुर्जर बिग बॉस सीजन 10 के विजेता बन गए हैं.
बिग बॉस के इस सीजन में सिलेब्स के साथ आम आदमी भी आए थे. आम आदमी को घर में 'इंडियावाले' का नाम दिया गया था.
घर में मनवीर की मनु और मोनालिसा से गहरी दोस्ती रही.
शो के अंत में मनवीर का नाम नितिभा कौल से भी जुड़ा.
मनवीर ने फिनाले में बानी, लोपामुद्रा और मनु पंजाबी को हराकर बिग बॉस के खिताब को अपने नाम किया.
मनवीर का असली नाम मनोज कुमार बैसोया है.
मनवीर 49 सदस्यों की ज्वॉइंट फैमिली में रहते हैं.
मनवीर डेयरी फॉर्म के मालिक हैं.
मनवीर को पहलवानी और जिम का बहुत शौक है.