scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस के घर से बाहर हुईं अर्शी खान, रो पड़े विकास गुप्ता

बिग बॉस के घर से बाहर हुईं अर्शी खान, रो पड़े विकास गुप्ता
  • 1/7
बिग बॉस के घर से एक और मजबूत दावेदार बाहर हो गई है. जी हां, पुनीश या आकाश नहीं बल्कि शो से अर्शी खान बाहर हो गई हैं. हितने तेजवानी के जाने के बाद अकेले पड़ चुके विकास गुप्ता, अर्शी के जाने से इमोशनल हो गए. बता दें कि विकास और अर्शी को ज्यातर समय लड़ते हुए ही देखा गया है.
बिग बॉस के घर से बाहर हुईं अर्शी खान, रो पड़े विकास गुप्ता
  • 2/7
घर में अर्शी अपने बेबाक अंदाज और नाइटीज को लेकर काफी चर्चा में रहीं.
बिग बॉस के घर से बाहर हुईं अर्शी खान, रो पड़े विकास गुप्ता
  • 3/7
बिगबॉस ने अर्शी को सुपर पावर दी थी दो को एलिमिनेशन से बचाने के लिए. उसने विकास और प्रियांक को बचाया. हालांकि दोनों के लिए बिग बॉस ने इंडिया से लाइव वोटिंग कराई. प्रियांक को 67% ने जबकि विकास को 71% ने वोट किया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अर्शी अभी घर से बाहर नहीं निकली है. वह रविवार को सुबह घर से बाहर आएंगी.
Advertisement
बिग बॉस के घर से बाहर हुईं अर्शी खान, रो पड़े विकास गुप्ता
  • 4/7
बता दें कि दूसरी तरफ 12वें हफ्ते में हिना को घर का कप्तान बनने का मौका मिल ही गया. जी हां इसी के साथ हिना अगले हफ्ते के नॉमिनेशन से भी बच गई हैं.
बिग बॉस के घर से बाहर हुईं अर्शी खान, रो पड़े विकास गुप्ता
  • 5/7
हिना को कप्तान बनाने के लिए शि‍ल्पा ने कप्तान की दावेदारी छोड़ दी.
बिग बॉस के घर से बाहर हुईं अर्शी खान, रो पड़े विकास गुप्ता
  • 6/7
शि‍ल्पा की इस बात से आकाश ददलानी और पुनीश शर्मा नाराज हैं.
बिग बॉस के घर से बाहर हुईं अर्शी खान, रो पड़े विकास गुप्ता
  • 7/7
पुनीश शर्मा और अाकाश ददलानी में से कोई एक घर से बेघर होने वाला था लेकिन अर्शी खान को शो से बाहर होना पड़ा है.
Advertisement
Advertisement