बिग बॉस के सीजन 11 में अब तक लड़ाई-झगड़े और रोमांस करते पुनीश-बंदगी की खबरें मीडिया में चर्चा का विषय रही हैं. लेकिन 17 नवंबर के एपिसोड में सारे कंटेस्टेंट फन करते दिखाई देंगे. इस एपिसोड में पूल पार्टी के दौरान हिना, बंदगी और बेनाफ्शा का बिकिनी लुक दिखेगा तो अर्शी का पिंक साड़ी में पानी में उतरना आग लगाएगा.
पूल पार्टी में बेनाफ्शा ने ब्लू बिकिनी पहन कर हंगामा मचाया. बेनाफ्शा और आकाश इस एपिसोड में क्रेजी डांस करते भी दिखाई देंगे.
जहां घर की फीमेल कंटेस्टेंट बिकिनी पहनकर पूल पार्टी एंजॉय कर रही थीं, वहीं अर्शी पिंक साड़ी में पूल में उतरीं. अर्शी का कहना था कि बिकिनी तो सभी पहनते हैं लेकिन साड़ी का अपना अंदाज है.
पिंक साड़ी में अर्शी काफी खूबसूरत लग रही थीं और उन्होंने अपने अंदाज के मुताबिक अावाम का मनोरंजन भी खूब किया.
वहीं दोस्ती से प्यार की दहलीज में पहुंचते नजर आ रहे प्रियांक और बेनाफ्शा को पूल पार्टी के दौरान रोमांस करत देखा जा सकता है.
वहीं ब्लैक बिकिनी में हिना खान भी एंजॉय करती दिखीं.