scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Bigg Boss 11 पहुंचे प्रियंक, गर्लफ्रेंड ने शेयर की ये रोमांटिक PHOTOS

Bigg Boss 11 पहुंचे प्रियंक, गर्लफ्रेंड ने शेयर की ये रोमांटिक PHOTOS
  • 1/7
बिग बॉस का सीजन 11 शुरू हो गया है और इस बार के शो में कंटेस्टेंट बन पहुंचे 'रोडीज राइसिंग' और 'स्प्लिट्स विला-10' के जीत चुके प्रियंक शर्मा. 25 साल के प्रियंक शो में ज्यादा एक्ट‍िव नहीं हैं और वह अभी घर में मैनेज करने में टाइम ले रहे हैं. प्रियंक का ये स्वभाव शायद उनके काम आया है और वो शो के फर्स्ट एविक्शन नॉमिनेशन से बच गए हैं. प्रियंक के बिग बॉस में पहुंचते ही उनकी गर्लफ्रेंड मॉडल दिव्या अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर प्रियंक के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं.
Bigg Boss 11 पहुंचे प्रियंक, गर्लफ्रेंड ने शेयर की ये रोमांटिक PHOTOS
  • 2/7
प्रियंक और दिव्या की मुलाकात Splitsvilla 10 के सेट पर हुई थी. हाल ही में दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट कि हैं जिसमें वो प्रियंक के साथ स्विमिंग पूल में रोमांटिक पोज में नजर आ रही हैं.
Bigg Boss 11 पहुंचे प्रियंक, गर्लफ्रेंड ने शेयर की ये रोमांटिक PHOTOS
  • 3/7
Splitsvilla 10  से  बतौर कपल फेमस हुए दिव्या और प्रियंक के फैंन प्यार से उन्हें 'दिव्यंक' बुलाते हैं. फोटोज शेयर करते हुए दिव्या ने लिखा कि प्रियंक के बिग बॉस में जाने के इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि तुम मेरे लिए कोई स्टार नहीं बल्क‍ि एक स्टूपिड पर्सन हो जो हमेशा मेरे पसंदीदा गाने भूल जाता है.
Advertisement
Bigg Boss 11 पहुंचे प्रियंक, गर्लफ्रेंड ने शेयर की ये रोमांटिक PHOTOS
  • 4/7
दिव्या की पोस्ट देखकर तो लगता है कि वो अपने बॉयफ्रेंड को काफी मिस कर रही हैं तभी तो वो पुरानी फोटोज लविंग कैप्शन के साथ शेयर कर रही हैं.
Bigg Boss 11 पहुंचे प्रियंक, गर्लफ्रेंड ने शेयर की ये रोमांटिक PHOTOS
  • 5/7
वहीं खबरों की मानें तो बिग बॉस के घर में प्रियंक और हिना के बीच कुछ पक रहा है. इस बात का खुलासा एक व‍ीडियो में विकास गुप्ता ने किया है.
Bigg Boss 11 पहुंचे प्रियंक, गर्लफ्रेंड ने शेयर की ये रोमांटिक PHOTOS
  • 6/7
इस वीडियो में प्रियंक और हिना वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं जिसे देखकर विकास कहते हैं कि जबतक हिना वर्कआउट खत्म नहीं करेगी तब तक प्रियंक भी वहां से नहीं आएगा.
Bigg Boss 11 पहुंचे प्रियंक, गर्लफ्रेंड ने शेयर की ये रोमांटिक PHOTOS
  • 7/7
ये वीडियो देखकर तो ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस को जल्द ही सीजन 11 का पहला कपल मिलने वाला है.
Advertisement
Advertisement