बिग बॉस 11 के इस वीकेंड के लिए हिना खान, बेनफ्शा सूनावाला और सपला चौधरी को नॉमिनेट किया गया है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस हफ्ते कोई भी घरवाला बेघर नहीं होगा. इन तीनों कंटेस्टेंट में से एक को सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा जिसका पता घरवालों को नहीं होगा.
घर में अपनी बड़ी-बड़ी बातों को लेकर चर्चा में बनी रहने वाली टीवी एक्ट्रेस हिना को इस हफ्ते सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा.
वहीं प्रियांक से नजदीकियों को लेकर चर्चा में रहने वाली कंटेस्टेंट बेनाफ्शा सूनावाला भी नॉमिनेशन से बच जाएंगी.
पिछले कई हफ्तों से लगातार नॉमिनेट हो रही सपना चौधरी इस बार भी बच जाएंगी.
लेकिन सबसे मजेदार होगा हिना को सीक्रेट रूम में देखना और उसके बाद घरवाले उनके बारे में क्या-क्या बाते करेंगे ये भी पता चल जाएगा. पिछले कई दिनों से हिना घरवालों के निशाने पर लगातार बनी हुई हैं और अपने बयानों को लेकर भी उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है.