scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्या बिग बॉस के घर में शुरू हो गई ढिंचैक पूजा की प्रेम कहानी?

क्या बिग बॉस के घर में शुरू हो गई ढिंचैक पूजा की प्रेम कहानी?
  • 1/7
इस बार बिग बॉस में कई दिलचस्प कंटेस्टेंट के शामिल होने के बावजूद शो की टीआरपी में ख़ास असर नहीं पड़ रहा है. शो टीआरपी चार्ट में लगातार नीचे गिरता जा रहा है. हालांकि इस हफ्ते अजीबोगरीब गानों के लिए मशहूर ढिंचैक पूजा के आने से शो में थोड़ी सी दिलचस्पी बढ़ी है. शो में दो मजेदार सिंगर हैं. पूजा के अलावा आकाश ददलानी भी घर में हैं. दोनों के बीच एक अलग केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. माना जा रहा है कि ये बिग बॉस के घर में बनने वाली नई जोड़ी है. पुनीश-बंदगी के बाद इन दोनों का नाम लिया जा रहा है. इसके पीछे एक वजह भी है.
क्या बिग बॉस के घर में शुरू हो गई ढिंचैक पूजा की प्रेम कहानी?
  • 2/7
पिछले दिनों बिग बॉस के घर में ढिंचैक पूजा समेत कई लोग अपने बेड पर बैठे होते हैं. इसी दौरान आकाश, पूजा की गोद में सिर रखकर लेटे नजर आते हैं. इस सीन को देखकर पुनीश आकाश को सलाह देते हैं कि वह ढिंचैक के बॉयफ्रेंड बन जाएं.
क्या बिग बॉस के घर में शुरू हो गई ढिंचैक पूजा की प्रेम कहानी?
  • 3/7
आकाश ने उन्हें आई लव यू भी बोला. ढिंचैक शरमा जाती हैं. वो कहती हैं कि उनके उनके घर में ऐसी बातों की सख्त पाबंदी है. फिर मुस्कुराकर चली जाती हैं. हालांकि दोनों की करीबी को लेकर उनके मोहब्बत की चर्चा जोर पकड़ने लगी है. वैसे पूजा को घर में मुसीबतों का सामना भी करना पड़ रहा है. शुरू में उनका खूब मजाक उड़ाया गया है.
Advertisement
क्या बिग बॉस के घर में शुरू हो गई ढिंचैक पूजा की प्रेम कहानी?
  • 4/7
बता दें कि बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए पूजा को काफी अच्छी रकम ऑफर की गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो रियल्टी शो में सबसे ज्यादा फीस हिना खान की है. अब कहा जा रहा है कि पूजा को हिना से भी ज्यादा फीस दी गई है.
क्या बिग बॉस के घर में शुरू हो गई ढिंचैक पूजा की प्रेम कहानी?
  • 5/7
वैसे बिग बॉस के घर में दाखिल होने से पहले ही पूजा का एक और गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये गाना उनका ऑडिशन वीडियो है. इस वीडियो में ढिचैंक पूजा बिग बॉस के लिए रैप गाती नजर आ रही है. रैप में वह बिग बॉस  के कंटेस्टेंट के झगड़ों से लेकर सलमान को बच के रहने तक की धमकी तक देती दिख रही थीं.
क्या बिग बॉस के घर में शुरू हो गई ढिंचैक पूजा की प्रेम कहानी?
  • 6/7
24वें एपिसोड में आकाश और पूजा के बीच प्‍यार-मोहब्‍बत वाली नजदीकियां देखने को मिली.
क्या बिग बॉस के घर में शुरू हो गई ढिंचैक पूजा की प्रेम कहानी?
  • 7/7
24वें एपिसोड में गॉर्डन एरिया में ज्यादा देर तक बैठे रहने पर ढिंचैक पूजा की तबीयत खराब हो गई थी. आकाश, पूजा को लेकर कई मौकों पर केयरिंग भीं नजर आए हैं.
Advertisement
Advertisement