बिग बॉस के सीजन 11 में काफी कुछ मजेदार हो रहा है. ढिंचैक पूजा के घर में एंट्री लेने के बाद से शो का माहौल और भी मसालेदार हो गया है. घर में अब दूसरे कंटेस्टेंट के बीच जगह बनाने लगीं
पूजा को प्यार हो गया है. बंदिगी और पुनीश के बाद अब पूजा के दिल में भी घंटी बज चुकी है.
सोमवार के एपिसोड में पूजा ने करीबी दोस्तों को बताया कि शिल्पा और हिना ने उन्हें बताया है कि लव उन्हें पसंद करता है. इसके बाद आगे पूजा कहती हुई नजर आईं कि अब वह भी लव को प्यार
करने लगी हैं. पूजा का इतना बोलना था कि प्रियांक ने इस बात को घर में सबको जा जाकर बता दिया. बता दें कि पूजा के खास दोस्त आकाश और अर्शी हैं.
बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री मारने वाली ढिंचैक पूजा के आने पर लोगों को थोड़ी हैरानी हुई थी. घर में उनके आने पर हिना खान ने जैसे रिएक्ट किया, उस पर ट्विटर पर लोग
उन्हें ट्रोल भी किया था. यहां तक कि ढिंचैक पूजा के आने पर सलमान खान भी शॉक्ड दिखे थे. उन्होंने पूजा का मजाक भी उड़ाया.
खैर टास्क के बाद वापिस लव शव पर लौटते हैं. लव चाहे ही पूजा को पसंद करने लगे हों लेकिन आकाश डडलानी भी पूजा के लिए अपना प्यार जाहिर कर चुके हैं. ढिंचैक पूजा के आने से शो में थोड़ी सी दिलचस्पी भी बढ़ी है. शो में दो मजेदार सिंगर हैं. पूजा के अलावा आकाश ददलानी भी घर में हैं. दोनों के बीच पिछले दिनों एक अलग केमिस्ट्री देखने को मिली है.
कुछ दिन पहले एक टास्क छोड़ने के बाद जब पूजा घर के अंदर आईं तो उन्हें शिल्पा शिंदे दिखीं. उनसे बात करते ही पूजा इमोशनल हो गई और उनके आंखों से आंसू निकल गए.
पिछले दिनों बिग बॉस के घर में ढिंचैक पूजा समेत कई लोग अपने बेड पर बैठे होते हैं. इसी दौरान आकाश, पूजा की गोद में सिर रखकर लेटे नजर आते हैं. इस सीन को देखकर पुनीश आकाश को
सलाह देते हैं कि वह ढिंचैक के बॉयफ्रेंड बन जाएं.
आकाश ने उन्हें आई लव यू भी बोला है. इस पर ढिंचैक को शरमाते हुए देखा गया था. इस पर वो कहती हैं कि उनके उनके घर में ऐसी बातों की सख्त पाबंदी है. फिर मुस्कुराकर चली जाती हैं.
हालांकि दोनों की करीबी को लेकर उनके मोहब्बत की चर्चा जोर पकड़ने लगी ही थी कि अब लव की इस लव स्टोरी में एंट्री हो गई है. आगे क्या होता है ये देखना मजेदार होगा.