आज(1 अक्टूबर) से शुरू होने जा रहे रियलिटी शो बिग बॉस हाऊस कैसा नजर आएगा ये जानने की उत्सुकता कंटेस्टेंट के साथ-साथ फैन्स में भी देखी जा सकती है. तो इस रियलिटी शो के फैन्स के लिए हाजिर है बिग बॉस हाउस की इंसाइड फोटोज.
बता दें कि इस बार बिग बॉस हाउस में हर बार की तरह काफी बदलाव किए गए हैं. बिग बॉस 11 के इंटीरियर को डिजाइन किया है आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनीता ने.
खबरों की मानें तो ओमंग कुमार ने बताया कि बिग बॉस हाउस का इंटीरियर पॉप आर्ट थीम पर बेस्ड है. उन्होंने बताया कि बिग बॉस हाउस को 200 लोगों ने 55 दिन में तैयार किया है.
बिग बॉस के इस सीजन में अंडरग्राउंड जेल की भी खूब चर्चा हो रही है. इस बार सजा के तौर पर कंटेस्टेंट को इस जेल में वक्त गुजारना पड़ेगा. ओमंग कुमार ने इस जेल के बारे में बात करते हुए कहा कि मेकर्स ने उन्हें इस तरह की जेल बनाने को कहा जिसमें कंटस्टेंट को बेचैनी का अनुभव हो. ओमंग बोले, मुझे मेकर्स ने सरबजीत जेल बनाने को कहा, इसलिए मैंने अंडरग्रांउड जेल बनाने का फैसला किया.
इस बार भी बिग बॉस के घर स्विमिंग पूल, जिम और जकूजी की व्यवस्था की गई है.
बिग बॉस के घर इस बार एक सीक्रेट रूम भी तैयार किया गया है. इस सीक्रेट रूम में एविक्शन के तौर पर बाहर हुए कंटेस्टेंट को पड़ोसी के तौर पर रहने का मौका मिलेगा.
कलरफुल इंटीरियर के साथ-साथ इस घर के कोने-कोने में आर्ट वर्क की झलक देखने को मिलेगी.
कलर्स की ओर से जारी एक वीडियो में घर के गार्डन एरिया की डिजाइनिंग देखने के बाद शो की गॉसिप गर्ल पिंकी पड़ोसन का कहना है कि वो यहां कई घंटें बिता सकती हैं. बता दें कि 19, 500 वर्गफीट में फैले बिग बॉस के घर में से 4,500 वर्गफीट में गार्डन बनाया गया है.
इस बार बिग बॉस के घर के बेडरूम को ब्लैक और रेड कलर थीम से सजाया गया है. रात 9 बजे से शुरू होने जा रहा बिग बॉस 11 शो देखते हैं इस बार क्या धमाल मचाता है.