सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के 11 वें सीजन की शुरुआत अक्टूबर में होगी. इनमें चार कंटेस्टेंट ने नाम तय हो चुके हैं. इनमें से एक एक्ट्रेस और मॉडल सिमरन कौर मुंडी का बताया जा रहा है.
सिमरन कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म किस किस को प्यार करूं में उनकी पत्नी का किरदार निभा चुकी हैं. वे तेलुगुू और पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
सिमरन 2008 में उस समय चर्चा में आई थीं, तब उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने मिस यूनिवर्स में अपनी किस्मत आजमाई. वे इस कॉन्टेस्ट में अंतिम पांच में शामिल थीं.
सिमरन 2011 में शाहरुख खान के रियलिटी गेम शो जोर का झटका में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंन इसका सातवां एपिसोड जीता था. वे इसके अंतिम 15 प्रतियोगियों में शामिल थीं.
सिमरन 2013 में हॉकी इंडिया लीग को भी होस्ट कर चुकी हैं. उन्होंने 2011 में फिल्म जो हम चाहें से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
बिग बॉस में सिमरन के अलावा जिन तीन कंटेस्टेंट का चुनाव किया गया है, वे टीवी एक्टर सीजेन खान, भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी और एक्टर मनोज तिवारी हैं. शो के लिए एवलिन शर्मा को भी अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंन इंकार कर दिया.
बिग बॉस के प्रीमियर एपिसोड में इस बार वरुण धवन नजर आएंगे. इसकी पुष्टि हो चुकी है.