scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Bigg Boss: प्रियांक की एक्स गर्लफ्रेंड बोलीं-उसे हर शो में लड़की चाहिए

Bigg Boss: प्रियांक की एक्स गर्लफ्रेंड बोलीं-उसे हर शो में लड़की चाहिए
  • 1/5
बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा की गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल ने उनके और बेनाफ्शा सूनावाला के बीच में बढ़ती नजदीकियों की वजह से ब्रेकअप कर लिया था. अब एक बार फिर से दिव्या ने प्रियांक को लेकर कहा कि उन्हें हर शो में एक लड़की चाहिए होती है.
Bigg Boss: प्रियांक की एक्स गर्लफ्रेंड बोलीं-उसे हर शो में लड़की चाहिए
  • 2/5
स्पॉट बॉय से बात करते हुए दिव्या ने कहा कि मैं उस प्रियांक को जानती थी जो जेन्युअन थे. उनकी फीलिंग्स दिखावटी नहीं थी, लेकिन पर अब वो नहीं है.
Bigg Boss: प्रियांक की एक्स गर्लफ्रेंड बोलीं-उसे हर शो में लड़की चाहिए
  • 3/5
प्रियांक से ब्रेकअप कर चुकी दिव्या का कहना है कि मुझे नहीं लगता कि प्रियांक सच्चे हैं. मैं पूरी तरह से उनसे अलग हो चुकी हूं. जो वो शो पर बेनाफ्शा के साथ कर रहा है, वहीं वो स्पलिट्सविला में मेरे साथ करता था. उसे हर शो पर एक लड़की चाहिए. 
Advertisement
Bigg Boss: प्रियांक की एक्स गर्लफ्रेंड बोलीं-उसे हर शो में लड़की चाहिए
  • 4/5
बता दें कि पिछले दिनों घर में प्रियांक ने कहा था कि वह अभी भी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड निकिता नागपाल को डेट कर रहे हैं. उन दोनों का रिश्ता 10 साल पुराना है. इस बात के सामने आने के बाद दिव्या का दिल तो टूटना ही था.
Bigg Boss: प्रियांक की एक्स गर्लफ्रेंड बोलीं-उसे हर शो में लड़की चाहिए
  • 5/5
प्रियंक और दिव्या की मुलाकात Splitsvilla 10 के सेट पर हुई थी. Splitsvilla 10  से  बतौर कपल फेमस हुए दिव्या और प्रियांक के फैंन प्यार से उन्हें 'दिव्यंक' बुलाते हैं.
Advertisement
Advertisement