scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'भाबी' जी को सबसे बड़े 'दुश्मन' ने किया किस, PHOTOS वायरल

'भाबी' जी को सबसे बड़े 'दुश्मन' ने किया किस, PHOTOS वायरल
  • 1/7
बिग बॉस शो एक ऐसा शो है जहां कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं चलता. कौन यहां किसका दोस्त है और कौन दुश्मन ये भी नहीं कहा जा सकता. जो कंटेस्टेंट कल तक एक-दूसरे से नफरत के चलते सारी हदें पार करते नजर आते हैं, वहीं अगले दिन गले मिलते दिख जाते हैं. यहां इशारा हो रहा है बिग बॉस के अगले एपिसोड के शॉकिंग सीन का, जिसमें एक-दूसरे के दुश्मन कहे जाने वाले विकास गुप्ता और शि‍ल्पा शिंदे किस करते नजर आएंगे. बिग बॉस का ये प्रोमो और फोटो सोशल मीडिया में तेजी वायरल हो रही हैं.
'भाबी' जी को सबसे बड़े 'दुश्मन' ने किया किस, PHOTOS वायरल
  • 2/7
बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में शि‍ल्पा शिंदे और विकास के करीब आने की एक नई कहानी नजर आने वाली है. दरअसल, बिग बॉस लग्जरी बजट के लिए घरवालों को एक मुश्किल टास्क देंगे, ये टास्क होगा चिन स्टैंड, इस टास्क के तहत दो टीमें बांटी जाएंगी. एक टीम पुनीश की है और दूसरी है विकास गुप्ता की टीम. एक टीम के सदस्य स्टैंड पर चिन को कितने समय तक टिकाकर रखने में कामयाब होंगे इस बात को लेकर मुकाबला होगा.
'भाबी' जी को सबसे बड़े 'दुश्मन' ने किया किस, PHOTOS वायरल
  • 3/7
दूसरी टीम यानी पुनीश की टीम विकास की टीम के सदस्यों को स्टैंड से हटाने के लिए हर तरह की मुमकिन कोशिश करती दिखेगी. इस टास्क के दौरान बिग बॉस का लॉन एरिया जंक यार्ड बन जाएगा. जब पुनीश विकास पर बर्फ वाला पानी पूरी ताकत से विकास के चहरे पर गिराएंगे उसी वक्त विकास अपना आपा खो देंगे और पुनीष पर हमला बोल देगें.
Advertisement
'भाबी' जी को सबसे बड़े 'दुश्मन' ने किया किस, PHOTOS वायरल
  • 4/7
बिग बॉस के घर का सबसे बड़ा नियम तोड़ने पर विकास को बिग बॉस जेल भेज देंगे. अब ये टास्क क्या विकास के बिना ही पूरा हो पाएगा या नहीं ये तो लेटेस्ट एपिसोड में पता चल ही जाएगा? लेकिन विकास के जेल जाने पर कुछ ऐसा जरूर हो जाएगा जिसकी दर्शकों को बिलकुल भी उम्मीद नहीं होगी.
'भाबी' जी को सबसे बड़े 'दुश्मन' ने किया किस, PHOTOS वायरल
  • 5/7
दरअसल, बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि चिन स्टैंड टास्क का नियम तोड़ने को लेकर जेल में बैठे विकास अचानक शि‍ल्पा शिंदे से माफी मांगते नजर आ रहे हैं. वह एक दूसरे की पुरानी गलति‍यों को भुलाकर कर आगे बढ़ने की जुगत में नजर आ रहे हैं.
'भाबी' जी को सबसे बड़े 'दुश्मन' ने किया किस, PHOTOS वायरल
  • 6/7
जेल में बैठे विकास शि‍ल्पा को अपने करीब बुलाते हैं और कहते हैं कि मुझे तुम्हें कुछ कान में कहना है जैसे ही शि‍ल्पा विकास के पास जाती है विकास उनकी गालों पर किस करते हैं.
'भाबी' जी को सबसे बड़े 'दुश्मन' ने किया किस, PHOTOS वायरल
  • 7/7
विकास के किस करने पर शि‍ल्पा एक बार चौंक तो जाती है लेकिन बस स्माइल करके आगे उनसे बात करने लगती है....वीडियो में विकास को कैमरे के सामने ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि शि‍ल्पा अब उनसे बहुत प्यार से बात कर रही हैं.
Advertisement
Advertisement